New Delhi, 7 नवंबर . विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेटर राधा यादव को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी की उपस्थिति में पोयसर जिमखाना में सम्मानित किया गया. वहीं, अमरावती में श्री चरणी और पूर्व कप्तान मिताली राज ने आंध्र प्रदेश के Chief Minister एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की.
सम्मान समारोह में राधा यादव ने कहा, “इस आयोजन के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं इसके लिए आपको तहे दिल से धन्यवाद देती हूं. सभी लड़कियों को वह करने दें, जो वे करना चाहती हैं. उन्हें पूरा सपोर्ट कीजिए.”
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने बताया, “राधा मेरे घर से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर रहती हैं. राधा के पिता ने साल 1992 में मेरे पहले चुनाव में मेरा समर्थन किया था. अब राधा को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करते देखकर, मुझे उनके परिवार से भी ज्यादा खुशी हो रही है.”
दूसरी ओर, अमरावती में भारतीय क्रिकेटर श्री चरणी और पूर्व कप्तान मिताली राज ने आंध्र प्रदेश के Chief Minister एन चंद्रबाबू नायडू और राज्य के मानव संसाधन विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश से मुलाकात की.
इस मौके पर Chief Minister ने श्री चरणी को India की महिला विश्व कप जीत पर बधाई दी. Chief Minister ने श्री चरणी से कहा कि महिला विश्व कप जीतकर उन्होंने भारतीय महिलाओं की शक्ति का परिचय दिया है. वह महिला एथलीट्स के लिए एक आदर्श बन गई हैं.
Chief Minister नायडू ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर श्री चरणी और पूर्व कप्तान मिताली राज के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “India को विजेता बनाने वालीं स्पिनर के साथ सेल्फी.”
नारा लोकेश ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय महिला क्रिकेट स्टार श्री चरणी और पूर्व कप्तान मिताली राज का अमरावती स्थित हमारे आवास पर स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”
श्री चरणी ने महिला विश्व कप 2025 में 9 मुकाबले खेलते हुए 27.64 की औसत के साथ 14 विकेट अपने नाम किए थे.
India ने नवी Mumbai में 7 नवंबर को खेले गए खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से शिकस्त दी थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में 246 रन पर सिमट गई.
–
आरएसजी
You may also like

हल्द्वानी में 8 नवंबर से शुरू होगा तीन दिवसीय जोहार महोत्सव

'मारब सिक्सर के छह गोली छाती में', PM मोदी ने भभुआ में सुनाया जंगलराज का गाना, बिहार चुनाव को लेकर लोगों से खास अपील

इस हफ्ते OTT पर धमाल:इस हफ्ते 'महारानी 4', 'एक चतुर नार' और अन्य नई फिल्में-सीरीज रिलीज, जानें पूरी लिस्ट

कार खराब होने पर सड़क किनारे खड़ा था व्यक्ति ट्रक रौंदकर भागा, हादसा CCTV में कैद

मंगलुरु लोन फ्रॉड : ईडी ने रोशन सलदान्हा के खिलाफ 2.85 करोड़ की संपत्ति कुर्क की, 49 करोड़ का घोटाला उजागर




