गोरेगांव, 15 अगस्त . Mumbai के नेस्को में आइकोनिक स्पोर्ट्स एंड इवेंट्स द्वारा प्रस्तुत और मैसूर द्वारा संचालित मेटियोरा डेवलपर्स वर्ल्ड पैडल लीग जारी है. भारत के सबसे तेजी से बढ़ते खेल पैडल को समर्थन देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां यहां पहुंच रही हैं. क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव भी कोर्ट पर चल रहे रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए शामिल हुए.
कपिल देव ने कहा, “सबसे पहले, मैं सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया, हम उनके लिए बहुत आभारी हैं.”
कपिल देव ने पैडल लीग को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि टीवी पर मैच देखने से सब कुछ आसान लगता है, लेकिन यहां आकर देखना एकदम अलग अनुभव है और वास्तविकता कहीं अधिक मुश्किल है. यहां हैंड-आई कॉर्डिनेशन का बेजोड़ खेल देखने के लिए मिलता है. कपिल देव ने कहा कि यह गेम भारत में अभी नया है. पैडल लीग ने इसे एक ऐसा मंच दिया है जिसकी इस खेल को दरकार थी. यहां आकर युवा प्रतिभा खुद को निखार सकती हैं और व्यक्त कर सकती हैं. कपिल देव ने इस गेम के एक दिन भारत में भी बहुत लोकप्रिय होने की उम्मीद जताई.
उन्होंने कहा, “पैडल एक अनोखा और थोड़ा अलग खेल है. मैंने कुछ मुकाबले टीवी पर देखे हैं, लेकिन जब मैदान पर आकर इसे देखा तो इसका अनुभव अलग ही रहा. यह खेल देखने में तो सरल लगता है, पर इसके खेलने की कठिनाई अपार है. भारतीयों के लिए यह खेल नया है, पर मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह खेल लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छुएगा और देश में इसकी तेजी से ख्याति बढ़ेगी.”
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले आयोजित करने को लेकर हरभजन सिंह ने कहा था कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.” इस पर जब उनसे पूछा गया तो कपिल देव ने बताया कि यह हरभजन सिंह का व्यक्तिगत विचार है और उन्हें इस विषय में अधिक जानकारी नहीं है.
कपिल देव ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के बाद हुए बड़े हादसे पर भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “हादसे पर मैं बहुत दुख जताता हूं. ऐसे हादसे नहीं होने चाहिए, लेकिन जल्द से जल्द वहां सरकार काम कर रही है, लोगों को बचा रही है.”
–
एएस/
You may also like
अकेले में बैठा था कपल, पीछे से आए दोˈ लड़के… देखते ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप
श्मशान घाट के पास से गुजरते हुए इन खासˈ बातों का जरूर रखे ध्यान अन्यथा हो सकता है अनर्थ
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी उम्र केˈ लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं? 99%ˈ महिलाएं लेती हैं गलत फैसला
Noida के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली सेˈ सस्ता सामान एक बार जरूर कर लें ट्राई