नई दिल्ली, 21 अप्रैल . दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने मुंबई इंडियन्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर बड़ी जीत की जमकर तारीफ की. रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एमआई ने सीएसके को 9 विकेट से हरा दिया. बाउचर ने इस मुकाबले को “पूरी तरह एकतरफा” बताया.
इस मैच में पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए चेन्नई को 176 रन पर ही रोक दिया. सीएसके की ओर से शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाए. इसके बाद रोहित शर्मा (76 नाबाद) और सूर्यकुमार यादव (68 नाबाद) ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी घरेलू जीत दिलाई.
बाउचर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “मैं इस जीत से बहुत खुश हूं, ये एकदम एकतरफा मुकाबला था. मुंबई इंडियन्स लगातार एक बेहतरीन मैच खेलने की बात कर रही थी, और इस बार वो काफी हद तक उसमें सफल रही. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और फिर पूरे इरादे के साथ बल्लेबाजी की. ये दिखाता है कि जब टीम की अच्छी शुरुआत होती है, तब सूर्यकुमार यादव कितने खतरनाक हो सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “रोहित शर्मा को शतक नहीं चाहिए था . उनके लिए तेज 70 रन काफी थे, और उन्होंने वही किया. मैं चाहता हूँ कि रोहित इस तरह से पारी को संभालते रहें. इससे सूर्यकुमार और तिलक जैसे खिलाड़ी अपने अंदाज में खेल सकते हैं और मैच को टीम के पक्ष में मोड़ सकते हैं.”
एमआई और सीएसके के मुकाबले को लेकर बाउचर ने कहा, “इन दोनों टीमों का मैच हमेशा बड़ा होता है – सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में. लोग इस मुकाबले को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. रोहित के लिए भी यह मैच खास था, क्योंकि उन्होंने पिछले साल सीएसके के खिलाफ शतक लगाया था. इस बार वे अपनी पुरानी लय में नहीं थे, तो उन्हें खुद को साबित करना था.”
बाउचर ने अंत में कहा, “जो बात सबसे खास रही वो यह कि मुंबई इंडियंस के हर सीनियर खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया. यह मैच जीतना जरूरी था, और सभी ने जिम्मेदारी दिखाई. यही एमआई के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात रही.”
अब मुंबई इंडियंस का अगला मैच बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जहां हर कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है : गोविंद सिंह राजपूत
ये है भारत का सबसे अमीर किसान… हर साल करोड़ रुपये की करता है कमाई.. सिर्फ 5 एकड़ से शुरू की थी खेती ι
Pope Francis के बारे में ये बाते हैं चौंकाने वाली, नाइट क्लबों में बाउंसर से लेकर...
लड़की ने ऑनलाइन Order किए पैड्स, SWIGGY ने साथ में भेजी ऐसी चीज! देखकर हो जाएंगे हैरान ι
पोप फ्रांसिस का निधन: हॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि