लंदन, 1 अगस्त . भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने बुमराह के पांच दिवसीय टेस्ट मैच से बाहर होने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने बुमराह की इच्छा का सम्मान किया. प्रबंधन ने माना कि बुमराह को सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका देना सही था क्योंकि इस खिलाड़ी का भविष्य एक टेस्ट मैच से कहीं ज्यादा अहम है.
जसप्रीत बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी तीन मैचों की निर्धारित भागीदारी पूरी की. भारतीय टीम प्रबंधन ने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में इस स्टार तेज गेंदबाज के साथ कोई जोखिम न लेने का फैसला किया.
रयान टेन डोशेट ने पांचवें टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा कि जसप्रीत बुमराह का मामला जटिल है. उन्होंने बताया कि टीम उन्हें शामिल करना चाहती थी, लेकिन उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए, प्रबंधन ने उन्हें अंतिम टेस्ट में न खिलाने का निर्णय लिया.
उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह ने तीन टेस्ट में काफी ओवर गेंदबाजी की, भले ही मैनचेस्टर में उन्होंने केवल एक पारी में गेंद फेंकी. उन्होंने बताया कि बुमराह ने दौरे से पहले तीन मैचों की उपलब्धता की बात कही थी, और टीम ने उनके फैसले का सम्मान करते हुए उनके वर्कलोड को ध्यान में रखकर पांचवें टेस्ट में उन्हें शामिल न करने का निर्णय लिया.
पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह को किन मैचों में आराम देना है, इसका फैसला लेते समय कोई सटीक वैज्ञानिक आधार नहीं अपनाया गया.
उन्होंने कहा कि जब जसप्रीत बुमराह को 5वें टेस्ट में न खिलाने का फैसला खिलाड़ियों के लिए आश्चर्यजनक था. उन्होंने बताया कि ओवल में उछाल होने के बावजूद यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट माना जाता है. टीम ने जोखिम लेने का निर्णय लिया और सोचा कि अगर टॉस जीता तो पहले गेंदबाजी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि आप कह सकते हैं कि उन्हें यहां खेलना चाहिए था, लेकिन अगर हम यहां 3-1 से पिछड़ जाते तो आप यह भी कहते कि हमने उसे वहां इस्तेमाल नहीं किया, इसलिए यह अनुमान लगाने का नहीं, बल्कि भविष्य की ओर देखने का समय है. हमें इसे कैसे मैनेज करना है इस पर विचार करना है. हो सकता है कि इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट के लिए सबसे अच्छा गेंदबाजी विकेट छोड़ने का सही फैसला किया हो, क्योंकि वह तीन टेस्ट मैच खेल चुका है.
सहायक कोच ने यह भी कहा कि यह कहना उचित नहीं है कि बुमराह अपने चोटिल होने के इतिहास और पीठ की सर्जरी को देखते हुए, मैचों को चुन-चुनकर खेल रहे थे.
“मुझे नहीं लगता कि बुमराह के लिए चुन-चुनकर खेलना उचित टिप्पणी है, उन्होंने कहा, “मैंने कहा था कि वह तीन मैच खेलेंगे, लेकिन उन्होंने यह हम पर छोड़ दिया कि वह कौन से तीन मैच खेलेंगे. हमने स्थिति को संभालने की कोशिश की है. मुझे लगता है कि उन खिलाड़ियों पर ध्यान देना जरूरी है, खासकर जब आप 18 खिलाड़ी लेकर खेल रहे हों.
–
डीकेएम/केआर
The post इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में नहीं खेल रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कोच डोशेट ने बताई वजह appeared first on indias news.
You may also like
HIV Vaccine: एचआईवी वैक्सीन पर शोध का पहला चरण पूरा, जानें विस्तृत जानकारी
VIDEO: केएल राहुल और अंपायर धर्मसेना में हुई बहस, अंपायर ने मैच के बाद मीटिंग के लिए बुलाया
दुर्ग में गिरफ्तार दो ननों और एक अन्य को बिलासपुर NIA कोर्ट से मिली जमानत, मानव तस्करी केस में आया फैसला
क्या आतंकियों को मारने से पहले सपा नेताओं को फोन करता? पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव को सुना दिया
ind vs eng: आज इतने बजे से शुरू होगा ओवल टेस्ट मैच, इस कारण बदला गया समय