नंदुरबार, 21 अक्टूबर . Maharashtra Government में मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि शरद पवार जो कह रहे हैं, वह कुछ हद तक सही है. उन्होंने कहा, “शरद पवार हमेशा मदद करते हैं और यह स्वागत योग्य है. उनके लिए मदद करना कोई असाधारण बात नहीं है, बल्कि यह उनके स्वभाव में है. वह हमेशा संकट की घड़ी में लोगों के साथ खड़े रहते हैं.”
कोकाटे ने से कहा कि जब भी देश या राज्य किसी कठिन परिस्थिति से गुजरता है, शरद पवार सबसे पहले मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा, “देश और राज्य में जब भी जरूरत होती है, शरद पवार सीधे और बड़े दिल के साथ मौजूद रहते हैं. यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है.”
उन्होंने याद किया कि जब शरद पवार Maharashtra के Chief Minister थे, तब भी वे संकट के समय जनता के बीच जाकर उनकी मदद करते थे. मंत्री ने बताया, “जब राज्य में बड़ी आपदा आई थी, उस समय पवार साहब लगातार तीन-चार दिन लोगों के साथ रहे. उन्होंने न सिर्फ प्रशासन को दिशा दी, बल्कि खुद मौके पर जाकर राहत कार्यों की निगरानी की.”
कोकाटे ने कहा कि शरद पवार का यह स्वभाव आज भी बरकरार है. वे चाहे सत्ता में हों या विपक्ष में, संकट के समय हमेशा सक्रिय रहते हैं. उन्होंने कहा कि Maharashtra की राजनीति में पवार साहब का अनुभव और नेतृत्व हर किसी के लिए प्रेरणादायक है.
इस दौरान माणिकराव कोकाटे से यह भी पूछा गया कि क्या भाजपा मंत्री मुरलीधर मोहोल के एनसीपी में शामिल होने की चर्चा में कोई सच्चाई है? इस पर उन्होंने कहा, “किसी ने शायद मंत्री मुरलीधर मोहोल से एनसीपी में शामिल होने का आग्रह किया होगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बहुत बड़ी पार्टी है. अगर किसी कार्यकर्ता ने यह सोचा कि मोहोल जैसा व्यक्ति पार्टी में आए, तो इसमें गलत क्या है?”
कोकाटे ने कहा कि राजनीति में द्वार हमेशा खुले रहते हैं. जो जनता की सेवा करना चाहता है, उसका हर दल में स्वागत होता है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
EMRS Vacancy 2025: एकलव्य स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 7267 पदों पर भर्ती, कल है आवेदन की आखिरी तारीख
आज का मेष राशिफल,22 अक्टूबर 2025 : चंद्र बुध युति से मिलेगा लाभ, जानें दिन कैसा बीतेगा
गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध परंपरा दहकती ज्वाला के साथ हुई जीवंत
'हैलो! सभी सुनो, मेरी पत्नी मुझे परेशान करती है…', वीडियो बनाकर ट्रेन के आगे कूद गया शख्स, 5 महीने पहले हुई थी शादी
Sports News- पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान धोनी ने खेले हैं इतने इंटरनेशनल मैच, जानिए पूरी डिटेल्स