बगहा, 5 अक्टूबर . बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित बगहा जिले की रहने वाली रीमा देवी के लिए जीविका समूह वरदान बना. रीमा देवी बताती हैं कि एक वक्त था जब वह आर्थिक संकट से जूझ रही थी. परिवार का खर्च चलाना उनके लिए मुश्किल था, लेकिन जब से वह जीविका समूह से जुड़ीं, उनका जीवन बदल गया है.
अब रीमा देवी आत्मनिर्भर होकर अपना कारोबार कर रही हैं, जिससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण पहले की तुलना में अच्छे तरीके से कर रही हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया और कहा कि उनके नेतृत्व में महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. पहले घरों से निकलने में डर लगता था, लेकिन वे अपना व्यापार कर रही हैं. अब उनकी आर्थिक परेशानी दूर हो गई है.
रीमा देवी ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि वह तीन साल पहले जीविका समूह में जुड़ी थीं. पहली बार जब उन्होंने जीविका के सहारे व्यवसाय शुरू किया तो 10,000 रुपए की राशि मिली थी, जिससे उन्होंने दुकान बनवाई और उसके बाद 20,000 की राशि दुकान में सामान के लिए मिली. थोड़ा सा आगे बढ़ाने के बाद 45,000 की राशि और मिली. Chief Minister नीतीश कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद. इसी दुकान के सहारे पूरे परिवार का बढ़िया से खान-पान चल जाता है, कोई दिक्कत नहीं होती है.
बता दें कि बिहार Government का लक्ष्य ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्व-रोजगार एवं आजीविका के अवसरों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है. यह योजना राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और वे अपनी पसंद का रोजगार या आजीविका गतिविधियां शुरू कर सकेंगी. इससे आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी` उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
क्या Women's World Cup मैच में पाकिस्तान के साथ हुई चीटिंग? जान लो Muneeba Ali के Run Out पर क्या कहता है ICC का नियम
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर के` इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल
विराट तो फिर भी ठीक… लेकिन रोहित का World Cup 2027 में खेलना नामुमकिन! ये रही 3 बड़ी वजह
Bihar Chunav 2025 : इस बार बिहार की गद्दी पर कौन करेगा राज़ किसका बन रहा माहौल ? C-Voter की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा