कोलकाता, 24 अगस्त . राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भविष्य के प्रधानमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई है. उनके इस बयान पर राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.
इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने साफ तौर पर कहा कि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और इस मुद्दे पर गठबंधन के नेता ही बोलेंगे.
फिरहाद हकीम ने पश्चिम बंगाल की राजनीति पर बोलते हुए Chief Minister ममता बनर्जी को अपराजेय बताया. उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी हैं और आने वाले दिनों में भी ममता बनर्जी ही रहेंगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहे जितनी कोशिश कर ले, वह यहां कुछ नहीं कर पाएगी. भाजपा जितनी डाल-डाल खेलेगी, ममता उतनी ही पात-पात पर मजबूत रहेंगी.”
फिरहाद हकीम ने संविधान संशोधन विधेयक पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने इसे “फेक बिल” करार देते हुए कहा कि टीएमसी ने संसद में इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 30 दिनों से अधिक समय तक हिरासत में रहने वाले मुख्यमंत्रियों को पद से हटाने वाले विधेयक की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में शामिल नहीं होगी. हमारी पार्टी इस समिति में किसी भी सदस्य को नामित नहीं करेगी. यह बिल अवैध है और इसे विपक्षी दलों का समर्थन नहीं मिलेगा.
इसके अलावा, बांग्लादेश के एक अफसर की सीमा पर बीएसएफ द्वारा गिरफ्तारी के मुद्दे पर भी फिरहाद हाकिम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा, “अमित शाह बीएसएफ को भेजकर गिरफ्तारी करवा रहे हैं, लेकिन सीमा की सुरक्षा में वह पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं.”
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
अनूपपुर: अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय के 9वीं के छात्र ने लगाई फासी
सिवनीः सिवनी पुलिस की गुंडा परेड, अवैध कार्यों में संलग्न 80 से अधिक आरोपितों की परेड कराई गई
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, यूपी पुलिस को 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश
सैयदा हमीद के 'बांग्लादेशी प्रेम' पर भाजपा का हमला, कहा- अपने घर में क्यों नहीं रख लेतीं
डाक विभाग ने 'लालबागचा राजा' के नाम विशेष पोस्टकार्ड जारी किया, मंडल ने जताया गर्व