Mumbai , 6 नवंबर . भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने गायक और Actor रितेश पांडे करगहर सीट से प्रशांत किशोर के जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. Thursday को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कुछ सवाल खड़े किए.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में Actor ने गांव के लोगों से वहां के हालात के बारे में जानकारी की. साथ ही उनसे बदलाव के बारे में भी कुछ सवाल किए, जिसके जवाब में लोग कहते हैं कि अभी तक गांव में कोई भी खास बदलाव नहीं हुआ है.
Actor ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “देखिए, यहां है मौजूदा हालात में Government की नाकामी, भ्रष्टाचार और शिक्षा के प्रति घोर उदासीनता का जीता-जागता उदाहरण. आज जब जनसंपर्क के दौरान करगहर विधानसभा के अंतर्गत बहोरनापुर पहुंचे तो वहां के छोटे-छोटे बच्चे दौड़कर आए और बड़े दुखी स्वर में बोले, ‘भइया, हम लोगों को स्कूल जाने के लिए रास्ता ही नहीं है.’”
उन्होंने वहां के बरसात के दिनों की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए, जिसके बारे में उन्होंने लिखा, “अभी तो यहां का मौसम कुछ ठीक है, लेकिन बरसात के दिनों में यहां की स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि बच्चों को कमर तक पानी में उतरकर स्कूल जाना पड़ता है.”
उन्होंने लिखा, “यह सिर्फ एक गांव की कहानी नहीं है, बल्कि यह तस्वीर है हमारे सिस्टम की लापरवाही और Government की असंवेदनशीलता की. Government बस दावे करती रहती है कि शिक्षा पर सभी का अधिकार है, लेकिन हमारे बच्चों को स्कूल जाने के लिए रास्ते ही साफ नहीं होंगे, तो यह अधिकार सिर्फ कागजों में रह जाता है. बहोरनापुर जैसे सैकड़ों गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. अब समय आ गया है बदलाव का ताकि बिहार के हर बच्चे का रास्ता उज्जवल भविष्य की ओर खुले न कि कीचड़ और पानी की ओर.”
Actor की बात करें तो वे भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने गायक भी हैं. उनका सबसे लोकप्रिय गीत है, ‘हैलो कौन.’ ये गाना लॉकडाउन के दौरान वायरल हुआ था.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

7 नवंबर 2025 मकर राशिफल : रोजगार की समस्याओं का मिलेगा समाधान

7 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में सफलता के योग हैं, लव लाइफ में भी स्थिरता रहेगा

7 नवंबर 2025 धनु राशिफल : पिता की सलाह से भविष्य में होगा लाभ, मन रहेगा प्रसन्न

ये गलती छीन लेगी 1 साल के लिए फ्री मिला ChatGPT GO का सब्सक्रिप्शन, Reddit यूजर ने किया सावधान

7 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक लाभ से घर आएंगी खुशियां, पत्नी से तकरार संभव




