Bhopal , 16 सितंबर . Bhopal में Tuesday को स्वदेशी मेला शुरू हुआ, जिसमें स्वदेशी व्यंजन और उत्पाद प्रदर्शित किए गए. Chief Minister मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि स्वदेशी उत्पाद गांव, जिला और प्रदेश का गौरव बढ़ाते हैं और आत्मनिर्भर India बनाने में योगदान देंगे. यह मेला Bhopal हाट में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है.
सीएम मोहन यादव ने मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi अपने जन्म दिवस पर सेवा का संकल्प लेते हुए सेवा पखवाड़े के माध्यम से ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को प्रोत्साहित कर रहे हैं. उनकी प्रतिबद्धता के अनुरूप देश में स्वदेशी के अभियान को प्रोत्साहित किया जा रहा है. सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दो अक्टूबर तक सबका साथ-सबका विकास के भाव से जन भागीदारी, स्वच्छता और कल्याणकारी गतिविधियां संचालित की जाएंगी.
उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेले में 40 स्व-सहायता समूह भाग ले रहे हैं. इससे लगभग 3,600 से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे. आगामी तीज-त्यौहारों की दृष्टि से यह स्वदेशी मेला महत्वपूर्ण है; इससे Bhopal वासी स्वदेशी उत्पादों की आत्मीयता का अनुभव ले सकेंगे. इसके माध्यम से गांवों में घर-घर में बनने वाली वस्तुओं को बाजार और प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है.
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि स्वदेशी मेला की इन गतिविधियों से ही आदि काल से India की पहचान रहे, स्वावलंबन के भाव को प्रोत्साहन मिलेगा. स्वदेशी के उत्पाद अपने गांव, जिले और प्रदेश के गौरवान्वित करते हुए आत्मनिर्भर India के निर्माण में अपना योगदान देंगे.
इस दौरान Chief Minister ने स्वदेशी मेला में लगे स्टॉल्स का अवलोकन किया. उन्होंने विक्रेताओं और सामग्री निर्माताओं से चर्चा की और वॉटर बॉटल बैग सहित अन्य सामग्री भी खरीदी. इसके अलावा, सीएम ने स्व-सहायता समूह द्वारा लगाए गए चाट के स्टॉल पर पानी-पुरी का आनंद भी लिया.
–
एसएनपी/पीएसके
You may also like
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलाें में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर हाेगी सीधी भर्ती , आवेदन सात अक्टूबर से
मुख्यमंत्री साय आज 'छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025' और राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन में होंगे शामिल
आपके पेशाब का रंग भी दिख रहा` है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त
Karwa Chauth 2025 : करवाचौथ की लोककथाओं में छिपा है स्त्री का संकल्प और समर्पण, जो व्रत की शक्ति को करता है कई गुना
अहान पांडे की नई फिल्म में शरवरी वाघ का साथ, जानें क्या है खास