Mumbai , 5 अक्टूबर . Actor अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर की रोहन ठक्कर के साथ सगाई हो गई है. इस रिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
इस समारोह में ‘गोर धना’ की रस्म भी निभाई गई. एक social media पोस्ट में अंशुला कपूर ने बताया कि कैसे उनकी टीम ने इस खास दिन को यादगार बनाने में मदद की.
इसके लिए अंशुला की टीम ने उनको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित किया. इस पोस्ट में अंशुला ने टीम को धन्यवाद कहते हुए आभार प्रकट किया.
फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी अंशुला ने इस पोस्ट में लिखा, “इन तस्वीरों में जो ड्रेस, खूबसूरत हेयर, और मेकअप आप देख रहे हैं, वह सीधे उन लोगों के दिलों और हाथों से आया है, जिनसे मैं प्यार करती हूं.”
अर्पिता मेहता को धन्यवाद देते हुए अंशुला कपूर ने बताया कि वह उनकी पहली साड़ी और लहंगे से लेकर अब उनके पहले शादी के जोड़े बनने तक में उनके साथ रही हैं.
अंशुला ने कहा, “आपने हर धागे में प्यार भरा है, और मेरे लहंगे में हमारी एक झलक दिखती है. इसमें बंधिनी, पारंपरिक कच्छ कढ़ाई, और रोहन के परिवार की परंपरा को सम्मान देने वाला शीशे का काम है. मेरे सपनों का लहंगा बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.”
अंशुला ने आगे लिखा, “मनीष, आपने मुझे सबसे खूबसूरत महसूस कराया, इसके लिए धन्यवाद. मुझे हमेशा मेरे कंफर्ट जोन से बाहर निकालने और हर अनोखे आइडिया पर ‘हां, चलो इसे आजमाते हैं’ कहने के लिए शुक्रिया. सबा खान और शिवानी, आप दोनों मेरी हर लुक, हर शूटिंग और हर मुश्किल समय में मेरे साथ रहे हैं. आपने मेरे जन्मदिन, खास डेट नाइट्स और बीच के हर छोटे-बड़े पल को सजाया है. आप सिर्फ मेरी ग्लैमर टीम नहीं, बल्कि मेरा परिवार हैं. मैं आपके बिना इस दिन की कल्पना भी नहीं कर सकती थी. आपकी बदौलत ही मैं अपने खास दिन इतनी मुस्कुराती और दमकती हुई दिखी.”
इस सगाई समारोह में अर्जुन कपूर की चचेरी बहन सोनम कपूर, शनाया कपूर, जान्हवी कपूर और भाई जहान कपूर सहित करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. इस दौरान अंशुला कपूर अपनी मां को याद कर भावुक भी हो गई थीं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
शिलाजीत का बाप है ये फल` खा` लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान
गुना: 'भावांतर योजना' में सोयाबीन पंजीयन से किसानों को 5328 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ, सरकार को सराहा
छत्तीसगढ़ : धीरेंद्र शास्त्री का राज्य सरकार को सुझाव, तहसील स्तर पर 5,000 गोधाम बनाएं
कटक में हिंसा पर सीएम ने दी सख्त चेतावनी, कहा- किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा
'शाखा में जाकर समझें संघ का योगदान', संजय सिंह पर कपिल देव अग्रवाल का पलटवार