बीजिंग, 6 अक्टूबर . फ़िजी के रक्षा एवं वयोवृद्ध मामलों के मंत्री पियो टिकोदुआदुआ ने हाल ही में कहा कि चीनी नौसेना का “सिल्क रोड आर्क” अस्पताल जहाज फ़िजी के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ है और यह फ़िजी और चीन के बीच मजबूत मैत्री का एक ज्वलंत उदाहरण है.
“सद्भाव मिशन 2025” के तहत कार्यरत इस अस्पताल जहाज ने 4 अक्टूबर की शाम फ़िजी की राजधानी सुवा में एक डेक रिसेप्शन भी आयोजित किया, जिसमें फ़िजी के उप Prime Minister प्रसाद, कई कैबिनेट मंत्री, नौसेना कमांडर, विभिन्न देशों के राजदूत, सैन्य अताशे, फ़िजी में चीनी नागरिक और कंपनियों के प्रतिनिधि समेत लगभग 150 लोग शामिल हुए.
पियो टिकोदुआदुआ ने इस अवसर पर “सिल्क रोड आर्क” टीम की व्यावसायिकता और समर्पण की विस्तृत प्रशंसा करते हुए फ़िजी Government की ओर से जहाज के समस्त कर्मियों को हार्दिक आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि फ़िजी, जो नए चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला प्रशांत क्षेत्र का पहला द्वीपीय देश था, सदैव दोनों देशों के बीच की इस मेहनत और दोस्ती को संजोता रहा है. वे स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में चीन के साथ व्यावहारिक सहयोग को और अधिक गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
चीन के फ़िजी राजदूत झोउ च्येन ने इस जहाज को सिर्फ स्वास्थ्य की सुरक्षा और आशा का संदेश देने वाला जीवनदायिनी जहाज नहीं बल्कि चीन और फ़िजी के लोगों के बीच दोस्ती का प्रतीक भी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि यह जहाज दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने का एक शांति का स्तंभ है.
झोउ च्येन ने जोर देकर कहा कि चीन फ़िजी के साथ मिलकर उनके मूलभूत हितों और अहम चिंताओं का समर्थन जारी रखेगा और अंतर्राष्ट्रीय न्याय व निष्पक्षता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
MP Police Vacancy 2025: थानेदार बनने के लिए 8 वर्ष बाद आई भर्ती, 12 शहरों में होगी परीक्षा
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से राजस्थान के नौ जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में कफ सिरप से मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, संख्या 17 पहुंची, एनसीपीसीआर का कड़ा रुख
Mahagathbandhan Seat Sharing In Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारा तय!, जानिए आरजेडी और अन्य दल कितनी सीट पर उतार सकते हैं उम्मीदवार?
बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 की घोषणा