सियोल, 17 अगस्त . दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में Sunday को एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों के अनुसार, आग पश्चिमी सियोल के मापो इलाके में स्थित 20 मंजिला इमारत की 14वीं मंजिल पर Sunday सुबह करीब 8:10 बजे भड़की. घटना के बाद 89 लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान एक 60 वर्षीय महिला और उसके 20 वर्षीय बेटे के रूप में हुई है.
दमकल विभाग ने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं. आग की सूचना मिलने के बाद 252 कर्मियों और 79 वाहनों को मौके पर भेजा गया और करीब 10:42 बजे आग पर काबू पा लिया गया.
एजेंसी के अनुसार, जिस मंजिल पर आग लगी वहां स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं लगा था. आग के सही कारणों की जांच की जाएगी.
गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर बुसान में एक होटल के निर्माण स्थल पर लगी आग में छह मजदूरों की मौत हो गई थी और 25 घायल हुए थे. यह आग ‘बनयान ट्री’ होटल की इमारत के पहले तल पर ज्वलनशील इन्सुलेशन सामग्री से भड़की थी.
दमकल अधिकारियों ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो इमारत धुएं से भर चुकी थी और मृतक वहीं मिले जहां आग लगी थी. संभावना है कि बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए. हेलीकॉप्टरों की मदद से कई लोगों को छत से सुरक्षित बाहर निकाला गया था.
–
डीएससी/
You may also like
रूस-यूक्रेन युद्ध: ज़ेलेंस्की और ट्रंप की मुलाक़ात पर 'ताक़तवर' पुतिन का साया
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का आरोप, 'प्रेस वार्ता में चुनाव आयोग ने भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ी'
क्या लिव-इन पार्टनर इरफ़ान ने रची मीनू प्रजापति की हत्या की साजिश? ब्यूटीशियन की रहस्यमयी मौत
Cricket News : सहवाग ने किया क्रिकेट जगत का सबसे चौंकाने वाला खुलासा “ये गेंदबाज मुझे नहीं खेलने देता था आराम से”
गरीब लड़के को सड़क पर मिले 38 लाख रुपए सेˈ भरा बैग मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे मिला ये इनाम