Bhopal /New Delhi, 30 अगस्त . केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Saturday को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दो किलोमीटर तक साइकिल चलाई और भारत को स्वस्थ बनाने की अपील की.
विदिशा दौरे के दौरान Union Minister शिवराज सिंह ऊर्जा और उत्साह से लबरेज नजर आए. उन्होंने पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर जनता से सीधा संवाद किया. इसी कड़ी में जब शिवराज सिंह खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित खेल दिवस कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे तो युवाओं का जोश देखने लायक था.
युवाओं से बातचीत के बाद शिवराज सिंह खुद भी मैदान में उतर आए. उन्होंने युवाओं व स्कूली बच्चों के साथ एसआईटी कॉलेज से लेकर आरटीओ दफ्तर तक लगभग दो किलोमीटर तक साइकिल चलाई. इस दौरान उन्होंने सबको यह संदेश दिया, “मन में रखो एक ही सपना, स्वस्थ बनाना है भारत अपना.”
इससे पहले Union Minister और Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister शिवराज सिंह चौहान ने Thursday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि स्वदेशी ही भारत की असली शक्ति है. अगर हमें आगे बढ़ना है, तो हमें स्वदेशी को अपनाना होगा. स्वदेशी सिर्फ वस्त्र या वस्तु नहीं, यह आत्मनिर्भरता का मंत्र है. यह हमारे किसानों की मेहनत का सम्मान है, हमारे कारीगरों के हुनर की पहचान है और हमारे उद्योग व युवाओं की ताकत है.
उन्होंने कहा था कि स्वदेशी यानी अपनी माटी की खुशबू है. स्वदेशी यानी वह सामान, जिसे बनाने में हमारे देशवासियों का पसीना बहा है. जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तो हम सिर्फ एक वस्तु नहीं चुनते, बल्कि भारत के भविष्य को चुनते हैं. स्वदेशी से ही गांव मजबूत होंगे, किसान संपन्न होंगे, उद्योग बढ़ेंगे और भारत आत्मनिर्भर बनेगा.
–
डीकेपी/
You may also like
Vastu Shastra: जाने किस दिशा में लगानी चाहिए आपको भी पितरों की तस्वीर, गलत दिशा का उठाना पड़ सकता हैं...
राजवंश पब्लिक स्कूल की छात्रा भूमिका शर्मा राजस्थान बोर्ड परीक्षा में टॉपर, हिन्दी दिवस पर होंगी सम्मानित
Big Diplomatic Win For India In SCO: भारत को मिली बड़ी कूटनीतिक जीत, एससीओ देशों ने घोषणापत्र में आतंकवाद पर पाकिस्तान की कर दी फजीहत
अफगानिस्तान में भीषण भूकंप: 250 की मौत, 400 से अधिक घायल, दिल्ली तक महसूस हुए झटके
Cricket Updates : एशिया कप का बुलावा आया, दिलीप ट्रॉफी छोड़ टीम इंडिया से जुड़े तिलक वर्मा