दिल्ली, 18 मई . भाजपा नेता रेखा शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से दुनिया को अवगत कराने के लिए बनाए गए प्रतिनिधिमंडल पर सवाल उठा रही है. रेखा शर्मा ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया.
रेखा शर्मा ने से बात करते हुए कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बहुत अहम निर्णय लिया है कि अलग-अलग पार्टियों के नेता अलग-अलग ग्रुप में दूसरे देशों में जाएं और आतंकवाद पर भारत के नजरिए को को दुनिया के सामने रखे. पाकिस्तान की वजह से लंबे समय से हम आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं. कश्मीर कई सालों से आतंकी हमलों से प्रभावित रहा है. लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब और नहीं. एक भी आतंकी घटना अगर होती है तो इसे फिर युद्ध के रूप में लिया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने वहीं अटैक किए जहां आतंकी ठिकाने थे. इसका साफ संदेश है कि हम आतंकवाद का खात्मा चाहते हैं.”
रेखा शर्मा ने आगे कहा, “पाकिस्तान के पास इसका कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने हमें क्या नुकसान पहुंचाया लेकिन हमारे पास उनको हुए नुकसान का सारा सबूत है. पाकिस्तान हमारे खिलाफ झूठा प्रचार कर रहा है जिसकी पोल धीरे धीरे खुल रही है. हमारे देश के सांसद इसी वजह से दुनिया के दूसरे देशों में जा रहे हैं, जहां वे भारतीय सेना की कार्रवाई की सच्चाई से उन्हें अवगत करवाएंगे और पाकिस्तान में जड़ जमा चुके आतंकवाद का भी सबूत देंगे. अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट हो और इसकी समाप्ति का प्रयास किया जाए.”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति कर रही है. ऐसी राजनीति उसे लगातार समाप्ति की ओर ले जा रही है. उन्हें इस बात का स्वागत करना चाहिए कि सरकार उनके सांसदों को भी भेज रही है. हम उन लोगों को नहीं भेज सकते जो पाकिस्तान जाते हैं और उसकी प्रशंसा करते हैं.”
–
पीएके/एएस
You may also like
हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी का ज़िक्र कर ऐसा क्या कह दिया, जिस पर मचा हंगामा
ज्योति मल्होत्रा: यूट्यूब की चमक से जासूसी के अंधेरे तक, कितना था कमाई का राज?
IPL 2025: राजस्थान बनाम पंजाब मैच में Nehal Wadhera की पारी रही Play of the day
केतु गोचर 2025: सिंह राशि में प्रवेश, तीन राशियों के लिए सुनहरा समय
छक्के के साथ KL राहुल ने रचा नया कीर्तिमान, तोड़ दिया विराट का रिकॉर्ड!