Patna, 15 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. Political दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव अपने बलबूते पर राजनीति पर कूद पड़े हैं.
जनशक्ति जनता दल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तेज प्रताप यादव का एक वीडियो शेयर किया. साथ ही एक्स पर लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव द्वारा 16 अक्टूबर यानी Thursday को महुआ विधानसभा-126 के लिए नामांकन किया जाएगा. आप सभी सादर आमंत्रित हैं.
पार्टी ने यह भी बताया कि स्थान महुआ अनुमंडल कार्यालय, महुआ विधानसभा होगा और समय दोपहर एक बजे है. तेज प्रताप यादव ने वीडियो में नामांकन दाखिल करने के दौरान महुआ की जनता को उपस्थित रहने की अपील की है.
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने Sunday को Patna में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है, उन्हें सिर्फ महुआ की जनता से मतलब है. उन्होंने कहा कि चुनाव का माहौल है तो नेता क्षेत्र और जनता के बीच जाते हैं. महुआ के विधायक मुकेश रौशन के नाम पर भड़के पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि वे फालतू लोगों का नाम नहीं लेना चाहते. कौन एक्टिव है और कौन नहीं है, इससे कोई मतलब नहीं है. मुझे सिर्फ महुआ की जनता से मतलब है.
उन्होंने कहा कि महुआ में किसने मेडिकल कॉलेज बनाया, किसने सड़क बनाई, यह सभी लोग जानते हैं. यह छिपने वाली बात नहीं है. उन्होंने तेजस्वी यादव को अनफॉलो करने को लेकर कोई सीधा जवाब नहीं दिया.
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.
–
डीकेपी/
You may also like
इतनी इज्जत तो घर के बुजुर्गों को भी नहीं मिलती, वायरल Video देख आप भी हैरान हो जाएंगे
IPL 2026: लियम लिविंगस्टोन को दरकिनार कर RCB इन तीन जबरदस्त खिलाड़ियों पर खेल सकती है बड़ा दांव
20.89 करोड़ रुपये से सड़क पुनर्निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
तुलसी का पौधा बता देगा आप पर कोई मुसीबत आने` वाली हैइस पोस्ट को एक बार ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
'बड़े मियां छोटे मियां' के 27 साल पूरे, अमिताभ-गोविंदा की जोड़ी का जादू किया गया याद