नई दिल्ली, 22 अप्रैल . ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की.
प्रारंभिक रिपोर्टों में इस दुखद घटना में ओडिशा के एक पर्यटक की मौत की पुष्टि हुई है. मुख्यमंत्री माझी ने नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मृतक ओडिया पर्यटक के पार्थिव शरीर को सम्मान और पूरी सुरक्षा के साथ उनके मूल स्थान पर पहुंचाया जाए.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा, “दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है. अपनी जान गंवाने वालों के प्रति हार्दिक संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ओडिशा इस कठिन समय में पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है.”
ओडिशा राजभवन ने एक्स पोस्ट में लिखा, “राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने पहलगाम हमले के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और हमारे शांतिप्रिय राष्ट्र में आतंकवादी कृत्य की निंदा की है.”
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने एक्स पर लिखा, “कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह कायरतापूर्ण कृत्य अस्वीकार्य है. मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से गहरा सदमा लगा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ऐसे कायराना कृत्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. कश्मीरियत शांति और सद्भाव का प्रतीक है, इसमें हिंसा का कोई स्थान नहीं है.”
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस हमले की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकी हमले से मैं बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे सशस्त्र बल इस कायरतापूर्ण कृत्य के दोषियों के विरुद्ध त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करेंगे.”
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा आपको करोड़पति, जानिए कैसे ι
जानिए बुरे समय के संकेत: 8 महत्वपूर्ण बातें
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल तो भाग्यशाली हैं आप, जरुर जानिए ι
इन लोगों के गलती से भी मत छूना पैर, बन जाएंगे पाप के भागी, हो जाएंगे बर्बाद ι
महिला नागा साधु बनना कठिन क्यों है? लगातार कई सालों तक देनी पड़ती है कड़ी परीक्षाएं. फिर मिलता है नया जन्म ι