आबू धाबी, 12 सितंबर . बांग्लादेश ने हांगकांग के खिलाफ एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले को सात विकेट से जीता. मध्यक्रम के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने हांगकांग के विरुद्ध लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की धीमी बल्लेबाजी का बचाव किया है. तौहीद के मुताबिक उनकी टीम नेट रन-रेट पर ध्यान देने के बजाय मैच जीतने पर ज्यादा केंद्रित थी.
बांग्लादेश की टीम को हांगकांग के खिलाफ जीत के लिए 144 रन का आसान टारगेट मिला था. टीम ने 14 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया. ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद अफगानिस्तान (4.70 नेट रन रेट) से आगे निकलने के लिए, बांग्लादेश को 12 से कम ओवरों में जीत दर्ज करनी थी.
जीत के बाद तौहीद हृदोय ने कहा, “हम मैच पहले भी खत्म कर सकते थे, लेकिन हमने स्थिति को देखते हुए बल्लेबाजी की. हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि मैच हमारे हाथ से न निकल जाए. हमने मुकाबला जल्द खत्म करने की कोशिश की, लेकिन मैं गेंद को अच्छी तरह से कनेक्ट नहीं कर पाया. मुझे लगता है कि मुकाबला एक या दो ओवर पहले खत्म करने से ज्यादा जीत जरूरी है. हम अफगानिस्तान और श्रीलंका को हराना चाहते हैं, इसलिए इस समय रन-रेट हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है. हम टूर्नामेंट की शुरुआत में ही स्थिति को जटिल नहीं बनाना चाहते.”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है हमने समझदारी से क्रिकेट खेला. हम मुकाबला दो-तीन ओवर पहले खत्म कर सकते थे, लेकिन तब एक-दो विकेट और गिर सकते थे. हमें साझेदारी को प्राथमिकता देनी होगी. हमने ज्यादा बाउंड्री लगाने की कोशिश की, लेकिन वैसा नहीं हो सका.”
शेख जायद स्टेडियम में हांगकांग की टीम सात विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. इसके जवाब में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने तौहीद हृदोय के साथ 95 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई.
लिटन दास 39 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तौहीद ने 36 गेंदों में एक चौके की मदद से 35 रन की नाबाद पारी खेली.
ग्रुप-बी में बांग्लादेशी टीम शुरुआती मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. यह टीम 13 सितंबर को श्रीलंका से, जबकि 16 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी.
–
आरएसजी
You may also like
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों` चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठाते` फूल जाएंगी आपकी सांसे देखें तस्वीरें
11 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : कार्यक्षेत्र में पाएंगे उन्नति, परिवार का मिलेगा सहयोग
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत से सांप का` जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
11 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मुश्किलों का करेंगे सामना, कार्यक्षेत्र में रहें सतर्क