Next Story
Newszop

अदाणी ग्रुप की कंपनी एसीसी ने वित्त वर्ष 25 में कमाया अब तक का सबसे अधिक 2,402 करोड़ रुपए का मुनाफा

Send Push

अहमदाबाद, 24 अप्रैल . अदाणी ग्रुप की सीमेंट और बिल्डिंग मटेरियल कंपनी एसीसी लिमिटेड ने गुरुवार को नतीजे जारी किए. वित्त वर्ष 25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3 प्रतिशत बढ़कर 2,402 करोड़ रुपए हो गया है.

यह कंपनी द्वारा दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक वार्षिक मुनाफा है.

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में भी कंपनी की आय अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 6,067 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. इसकी वजह बिक्री वॉल्यूम और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ना है.

कंपनी की वॉल्यूम सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 42.2 मिलियन टन हो गई है.

एसीसी के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ विनोद बहेटी ने कहा, “इस वित्त वर्ष के समापन के साथ एसीसी अधिक मजबूत हुई है और भविष्य के लिए तैयार है. इस वर्ष को रणनीतिक मील के पत्थर के रूप में चिह्नित किया गया है, जो भारतीय सीमेंट उद्योग में एक लीडर के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे क्षमता विस्तार इनिशिएटिव नई ग्राइंडिंग यूनिट्स की स्थापना, बाधाओं को दूर करना और आधुनिकीकरण द्वारा समर्थित हैं और देश में बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर और मांग के अनुरूप हैं.”

जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग ईबीआईटीडीए 830 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, ईबीआईटीडीए मार्जिन 13.7 प्रतिशत रहा है.

एसीसी ने कहा कि कंपनी के पास 3,593 करोड़ रुपए कैश है और नेटवर्थ अब तक के उच्चतम स्तर 18,559 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. इसमें बीते वित्त वर्ष में 2,227 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 7.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है.

कंपनी ने कहा कि सभी संयंत्रों में सुधार के लिए किए गए निवेश से लागत में कमी आई और मात्रा में सुधार हुआ है.

एसीसी ने आगे कहा कि सभी बिजनेस केपीआई जैसे वॉल्यूम, दक्षता, लागत और पूंजीगत व्यय में मजबूत सुधार हुआ है, जिससे लीडरशीप जर्नी मजबूत हुई है.”

एबीएस/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now