मालेगांव, 25 अप्रैल . एआईएमआईएम के विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी ने भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कड़े कदमों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का फैसला एकदम सही है.
एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी ने पहलगाम आतंकी हमले पर से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ संबंध खत्म करने का जो फैसला किया है, वह सही है. पाकिस्तानी नागरिकों के 48 घंटे में देश छोड़ने का फैसला सही है. 26 बेकसूर लोगों की हत्या की गई और सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. मैं पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली किसी भी तरह की घटना की निंदा करता हूं. ऐसी घटनाओं को मजहबी रंग न दिया जाए, क्योंकि पहलगाम में जो कुछ हुआ है, वह निंदनीय है. दहशतगर्दों ने नाम पूछ-पूछकर लोगों पर गोलियां चलाईं. इस हमले में मारे गए कुछ लोग मुस्लिम भी थे.”
विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने कहा, “सरकार को उनके (आतंकवादियों) खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. कारण यह है कि ऐसे लोग अवैध रूप से देश में घुसते हैं और फिर निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं. आज कश्मीर में 7 से 9 लाख के बीच सैनिक हैं, जिनका खर्च सरकार उठाती है. सरकार को घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके.”
विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी ने कहा, “सरकार जानती है कि जो कुछ भी हुआ है, उसका क्या जवाब होना चाहिए. सरकार को ऐसा फैसला लेना चाहिए कि हर भारतीय सुरक्षित रहे.”
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल थे.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
दीप्ति नवल ने दिखाई कश्मीर की पहली यात्रा की झलक, बोलीं- 'आतंकी हमले से दुखी हूं'
भारत में आतंकवाद खत्म करने के लिए पीओके वापस लेना जरूरी : रामगोपाल यादव
बिहार ने 12वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला रग्बी 7 चैंपियनशिप में जीता खिताब
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लार पार्क लिंकन का निधन
IPL 2025: KKR vs PBKS, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर