New Delhi, 10 नवंबर . नेपाल के मधेश प्रांत में Monday को हिंसा हुई. दरअसल, सीपीएन-यूएमएल के संसदीय दल के नेता सरोज कुमार यादव को मधेश प्रांत का सीएम बनाया गया. इसे लेकर जनकपुरधाम में सीएम ऑफिस में तोड़फोड़ हुई.
मधेश प्रांत में नए Chief Minister की बेहद विवादास्पद नियुक्ति के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और प्रांतीय दलों व नेताओं के बीच गहरे मतभेद पैदा हो गए.
प्रांतीय प्रमुख सुमित्रा सुबेदी भंडारी ने Friday की सुबह को अचानक यूएमएल संसदीय दल के नेता सरोज कुमार यादव को नए Chief Minister के रूप में शपथ दिला दी. महोत्तरी के बर्दीबास नगर पालिका-3 स्थित होटल पनास में शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जो आधिकारिक प्रांतीय मुख्यालय से दूर है. इसके बाद ही बवाल शुरू हो गया.
बता दें कि एलएसपी नेता जितेंद्र सोनल को अनुच्छेद 168 (2) के तहत नियुक्त किया गया था, लेकिन वह 8 नवंबर (कार्तिक 22) को विश्वास मत हासिल करने में विफल रहे. ऐसे में संविधान के अनुच्छेद 168 (3) के तहत सरोज कुमार यादव की नियुक्ति की गई.
वहीं, सरोज कुमार यादव की नियुक्ति की खबर सामने आते ही नेपाली कांग्रेस (एनसी), जनता Samajwadi Party (जेएसपी), और लोकतांत्रिक Samajwadi Party (लोस्पा) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ करने के साथ टायर जलाए और सड़कें जाम कर दीं.
गुस्साए लोगों ने नवनियुक्त Chief Minister को जनकपुर स्थित प्रांतीय मुख्यालय मधेश भवन में प्रवेश करने से रोकने का भी प्रयास किया. हिंसक विरोध के चश्मदीदों ने बताया कि इस तोड़फोड़ में सीधे तौर पर विधायक भी शामिल थे. नेपाली कांग्रेस के एक प्रांतीय सांसद को Chief Minister कार्यालय में घुसते, फर्नीचर फेंकते और विरोध में नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज उतारते देखा गया.
कुछ यूएमएल सांसदों ने अचानक हुई इस नियुक्ति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यादव के नामांकन पर पार्टी के भीतर कोई आंतरिक चर्चा नहीं हुई. इससे एक बात तो साफ हो गई कि यूएमएल में आंतरिक कलह चल रहा है.
social media पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक Governmentी कर्मचारी तोड़फोड़ करने वालों के समूह से आधिकारिक रिकॉर्ड फाइल बचाने की कोशिश कर रहा है और देखते ही देखते भीड़ उस पर भी हमला कर देती है.
–
केके/डीकेपी
You may also like

दूसरों से लड़ना नहीं, अपने लिए खड़ा होना असली नारीवाद : यामी गौतम

बिहार चुनाव की काउंटिंग को लेकर हो रही है पूरी तैयारी : रिटर्निंग ऑफिसर

युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय और भविष्य के लिए सक्षम बनने का सुदृढ़ संकल्प: नौसेना प्रमुख

कानपुर में CSJMU की 2 छात्राएं दो दिनों से लापता, अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस ने किया पांच टीमों का गठन

बिहार में बसने वाली इस काशी नगरी के बारे में नहीं जानते होंगे आप




