लंदन, 2 नवंबर . ब्रिटेन में चलती ट्रेन में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब ट्रेन में दो शख्स चाकू लेकर घुसे और कई लोगों को घायल कर दिया.
मामला Saturday की शाम का है. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने Police के हवाले से बताया कि कैम्ब्रिजशायर में चलती ट्रेन में हुए इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Police को स्थानीय समयानुसार 7 बजकर 39 मिनट पर सूचना मिली कि कैम्ब्रिजशायर के हंटिंगडन जाने वाली ट्रेन में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया है. ट्रेन ऑपरेटर लंदन नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (एलएनईआर) की वेबसाइट ने कहा, “इमरजेंसी सेवाएं स्टीवनेज और पीटरबरो के बीच हुई एक घटना से निपट रही हैं.”
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट Police ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “कैम्ब्रिजशायर में एक ट्रेन में चाकू से कई लोगों पर हमला होने के बाद दस लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. नौ लोगों को जानलेवा चोटें आई हैं. आतंकवाद-रोधी इकाइयां जांच में सहयोग कर रही हैं.”
वहीं ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने एक्स पर लिखा, “हंटिंगडन के पास एक ट्रेन में हुई भयावह घटना बेहद चिंताजनक है. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. आपातकालीन सेवाओं को उनकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को Police की सलाह माननी चाहिए.”
कैम्ब्रिजशायर और पीटरबरो के मेयर पॉल ब्रिस्टो ने एक्स पर कहा कि उन्हें इस भयावह घटना की जानकारी है. उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.
आधिकारिक Governmentी आंकड़ों के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स में चाकू से होने वाले अपराध 2011 से लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि ब्रिटेन दुनिया के कुछ सबसे सख्त बंदूक नियंत्रण वाले देशों में से एक है, फिर भी पीएम स्टार्मर ने बड़े पैमाने पर चाकू से होने वाले अपराध को राष्ट्रीय संकट करार दिया है. पीएम स्टार्मर की Government इनके इस्तेमाल पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है.
–
केके/वीसी
You may also like

सेना में अफ़सर बनने के हैं ये रास्ते, कतई ना करें ये ग़लतियां

पाकिस्तान ने किया परमाणु परीक्षण, अब भारत के लिए क्या फिर से टेस्ट करने का समय आ गया है?

अब टूटेगा अमेरिका का घमंड ... 2026 में ISRO करने जा रहा बड़ा धमाल; पाकिस्तान और चीन की भी बोलती होगी बंद

Pradosh Vrat 2025: जाने सोम प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त, भगवान शिव की बरसेगी आप पर कृपा

जम्मू-कश्मीर: कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए डोडा में किसानों को दी गई ट्रेनिंग




