New Delhi, 6 अगस्त . गुलशन बावरा हिन्दी सिनेमा के एक प्रसिद्ध गीतकार थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा को कम परंतु अमर गीतों का खजाना दिया. उनके लिखे गीत न केवल संगीतमय रचनाएं हैं, बल्कि भावनाओं और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक भी हैं. सादगी और गहराई से भरे उनके शब्द आज भी राष्ट्रीय पर्वों पर गूंजते हैं और हर दिल को छू लेते हैं. उनकी रचनाएं समय की सीमाओं को पार कर, हर पीढ़ी में राष्ट्र भावना की अलख जगा रही हैं.
मशहूर गीतकार गुलशन बावरा से जुड़ा एक किस्सा आपको जानना जरूरी है कि वह सिर्फ गीतकार तक ही सीमित नहीं थे, उनके दौर में सुपरस्टार गायक मोहम्मद रफी से उनकी दोस्ती भी कमाल की थी.
फिल्म ‘जंजीर’ के गाने ‘दीवाने हैं दीवानों को’ की रिकॉर्डिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है. मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर की आवाज में यह गीत पहले ही रिकॉर्ड हो चुका था और संगीतकारों ने इसे ओके कर दिया था. लेकिन, लता मंगेशकर को लगता था कि उनके हिस्से में एक छोटी-सी गलती रह गई थी, और वह एक और टेक चाहती थीं. जब मोहम्मद रफी स्टूडियो से अपनी गाड़ी में बैठकर जा रहे थे, गुलशन बावरा ने उन्हें रोका और मजाक में कहा कि यह गाना स्क्रीन पर मैं खुद गा रहा हूं. इस बात ने रफी साहब को इतना प्रभावित किया कि वह रमजान के रोजे के बावजूद दोबारा टेक देने के लिए लौट आए.
गुलशन बावरा ने अपने करियर में “मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती”. जैसे देशभक्ति गीत दिए. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गीत लिखे. लेकिन, एक गीत जो उनके दिल के बेहद करीब था, उसके बोल हैं, “चांदी की दीवार न तोड़ी, प्यार भरा दिल तोड़ दिया. एक धनवान की बेटी ने निर्धन का दामन छोड़ दिया”.
गुलशन बावरा का जन्म 12 अप्रैल 1937 को पाकिस्तान के शेखुपुर में हुआ था. 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया. Mumbai में बसने के बाद, गुलशन ने वेस्टर्न रेलवे में क्लर्क की नौकरी शुरू की, जो उनकी आजीविका का साधन थी. लेकिन, उनका असली जुनून संगीत और गीत लेखन में था. Mumbai , जो उस समय हिंदी सिनेमा का गढ़ था, उनके सपनों का शहर बन गया.
1955 में Mumbai आने के बाद, गुलशन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष किया. उनकी प्रतिभा को पहला मौका 23 अगस्त 1958 को मिला, जब संगीतकार जोड़ी कल्याण-आनंद ने उन्हें फिल्म ‘चंद्रसेना’ के लिए गीत लिखने का अवसर दिया. यह उनके करियर का पहला कदम था.
फिल्म ‘सट्टा बाजार’ के दौरान उनके दो गीतों को सुनकर डिस्ट्रीब्यूटर शांति भाई पटेल ने उन्हें गुलशन बावरा का नाम दिया. गुलशन बावरा के करियर में उनके 237 गाने मार्केट में आए. उन्होंने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, अनु मलिक के साथ काम किया. उनकी गहरी दोस्ती आरडी बर्मन के साथ थी.
7 अगस्त 2009 को इस फनकार ने दुनिया से अलविदा कह दिया.
–
डीकेएम/एबीएम
The post यादों में गुलशन : हिंदी सिनेमा को दिया अमर गीतों का खजाना appeared first on indias news.
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
अंडर 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: नीरज, ईशान, यात्री और प्रिया फाइनल में पहुंचे