घाटशिला, 12 अक्टूबर . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव Jharkhand को दलालों, बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों से बचाने का चुनाव है.
बाबूलाल मरांडी Sunday को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबांदा में आयोजित भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक राम कुमार पाहन सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन Government पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ‘अबुआ Government’ कहने वाली यह Government अब आदिवासी और मूलवासी विरोधी बन चुकी है. राज्य में बिचौलिए, दलाल और माफिया पूरी तरह हावी हैं. विकास के कार्य ठप हैं, और आम जनता को अपने घर बनाने के लिए बालू तक नहीं मिल रहा.
उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में Jharkhand की जनता के लिए बालू फ्री किया गया था, लेकिन जब 2013 में हेमंत सोरेन Chief Minister बने तो उन्होंने बालू घाटों को दिल्ली, Mumbai और बिहार से आए दलालों और बिचौलियों को सौंप दिया. अब गरीब जनता जब नदी से बालू उठाती है, तो Police उन्हें पकड़ती है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला की जनता इस उपचुनाव में Jharkhand को दलालों और माफियाओं से बचाने का संदेश देगी.
उन्होंने आरोप लगाया कि Jharkhand की जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है. 1951 की जनगणना में जहां आदिवासी आबादी 36 प्रतिशत थी, वह घटकर 26 प्रतिशत रह गई है. सनातनी हिंदू 88 प्रतिशत से घटकर 81 प्रतिशत हो गए, जबकि मुस्लिम आबादी 8.9 से बढ़कर 14.3 प्रतिशत हो गई है. यह सामान्य जनसंख्या वृद्धि नहीं बल्कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के कारण है, जिन्हें वर्तमान Government संरक्षण दे रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा Jharkhand की ‘माटी, रोटी और बेटी’ को बचाने के लिए संकल्पित है. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर घाटशिला उपचुनाव में निर्णायक जीत हासिल करेगी.
सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एकजुट होकर घाटशिला उपचुनाव में जीत का संकल्प पूरा करें और राज्य को भ्रष्टाचार, घुसपैठ और बिचौलिया तंत्र से मुक्त कराएं.
–
एसएनसी/एसके
You may also like
Bad Breath Alert :मुंह की दुर्गंध बता सकती है इन 4 स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत
एनडीए के सभी दल सीट बंटवारे से संतुष्ट, चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे: विजय चौधरी
पानी की कमी से बिगड़ सकती है आंतों की सेहत ,जानें 3 गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं
अजय, शाहरुख और मनोज बाजपेयी के साथ काम कर चुकी प्रियामणि बोलीं, ”सबकी अलग है वर्किंग स्टाइल”
काम नहीं कर रही हैं एंटीबायोटिक दवाएं, WHO की रिपोर्ट भारत में स्थिति गंभीर