Mumbai , 28 सितंबर . Bollywood Actor रणबीर कपूर Sunday को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उनकी मां और Actress नीतू कपूर ने अपने बेटे के लिए एक खास पोस्ट social media पर शेयर की है.
इसमें नीतू कपूर ने बताया है कि वह रणबीर कपूर जैसा बेटा पाकर खुद को खुशकिस्मत मानती हैं.
नीतू कपूर ने इस शुभकामना संदेश के साथ एक प्यारी सी तस्वीर भी पोस्ट की है. इसमें वह, रणबीर और आलिया भट्ट एक-दूसरे के साथ फैमिली टाइम बिताते दिख रहे हैं. फोटो में आलिया और रणबीर एक-दूसरे के सिर को हल्के से छूते हुए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि नीतू उनके बगल में बैठी हैं.
इसे शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे बेटे. तुम्हें पाकर मैं खुद को बहुत धन्य पाती हूं.”
वहीं, रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी उनके जन्मदिन पर कई तस्वीरें साझा कीं. इनमें रणबीर और रिद्धिमा की बचपन की एक दुर्लभ और अनदेखी तस्वीर भी शामिल है. इसमें वह अपने माता-पिता, दिवंगत ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के साथ, रिद्धिमा ने लिखा, “हमारे परिवार के रॉकस्टार को. हैप्पी बर्थडे, लव यू भाई.”
रिद्धिमा ने रणबीर कपूर की शादी से पहले की रस्मों की एक तस्वीर भी पोस्ट की है. इसी के साथ ही रिद्धिमा ने एक और फोटो शेयर की है. इसमें Actor के जन्मदिन की पूर्व संध्या के जश्न की एक झलक फैंस को दिखाई गई है. इसमें रणबीर कपूर अपने परिवार के साथ केक काटते दिखाई दे रहे हैं. social media पर रणबीर कपूर को फैंस सहित Bollywood की हस्तियां भी जन्मदिन की बधाई देती दिख रही हैं.
रणबीर के साथ ही उनकी मौसी रीमा जैन का भी जन्मदिन है. उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए नीतू कपूर और रिद्धिमा दोनों ने रीमा जैन को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर बहुत जल्द संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. इसके साथ ही वह नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
प्रशांत किशोर ने बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना, चोर नेताओं के आरोपों पर तीखा जवाब
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजप्रताप यादव ने महुआ में क्षेत्रीय नेताओं पर बोला हमला, विकास पर भी दिया जोर
वो 3 खिलाड़ी जो Asia Cup Final मे बने Team India के सबसे बड़े हीरो, Lucky Man भी है लिस्ट में शामिल
पटना में प्रशांत किशोर के खिलाफ पोस्टर लगने से राजनीतिक हलचल तेज, सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं
बिहार में बाढ़ प्रभावित गांवों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया, ग्रामीणों का सरकार पर नाराजगी का आरोप