Mumbai , 25 अक्टूबर . तमिल सिनेमा के उभरते हुए सितारों में से एक शिवकार्तिकेयन को हाल ही में Mumbai में देखा गया. उन्हें Bollywood निर्देशक संजय लीला भंसाली के ऑफिस में देखा गया.
यहां से उनका एक वीडियो social media पर वायरल है. इसने अब इन अटकलों को हवा दे दी है कि शिवकार्तिकेयन बहुत जल्द Bollywood में अपनी शुरुआत करने वाले हैं.
वायरल हुए इस वीडियो क्लिप में शिवकार्तिकेयन लोकप्रिय निर्देशक के कार्यालय पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस क्लिप ने social media पर बहस शुरू कर दी है. लोग बातें कर रहे हैं कि Actor यहां अपने पैन-इंडिया प्रोजेक्ट या फिर Bollywood डेब्यू को लेकर बात करने पहुंचे हैं.
हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. शिवकार्तिकेयन पिछली बार निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस की फिल्म ‘दिल मद्रासी’ में दिखाई दिए थे. वह बहुत जल्द निर्देशक सुधा कोंगारा की बहुप्रतीक्षित पॉलिटिकल ड्रामा ‘पराशक्ति’ में नजर आएंगे.
‘पराशक्ति’ के निर्माताओं ने पहले ही बता दिया था कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे अगले साल 14 जनवरी को पोंगल के अवसर पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में अथर्व, रवि मोहन और श्रीलीला जैसे कलाकार भी हैं. इसमें 1960 के दशक के मद्रास (चेन्नई) की एक पॉलिटिकल स्टोरी दिखाई जाएगी.
हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसमें शिवकार्तिकेयन छात्रों के एक लीडर के रोल में दिखाई दिए. इस फिल्म का संगीत जी. वी. प्रकाश ने दिया है और छायांकन अनुभवी कैमरामैन रवि के चंद्रन ने किया है. फिल्म के स्टंट सुप्रीम सुंदर ने डायरेक्ट किए हैं.
वहीं, निर्देशक संजय लीला भंसाली ने पिछली बार वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ बनाई थी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज में आजादी से पहले की कहानी थी. इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म “लव एंड वॉर” की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे बड़े सितारे हैं. यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दर्शक इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
–
जेपी/एएस
You may also like

कोरबा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने किया मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट




