हैदराबाद, 17 अक्टूबर . यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच कई बार ऐसी खबरें आई कि रूसी सेना में जबरन भारतीय लोगों को शामिल किया जा रहा है. कई भारतीय लोगों ने वीडियो रिलीज करके India Government से मदद की गुहार भी लगाई. इस बीच मास्को स्थित भारतीय दूतावास ने मामले में हस्तक्षेप किया.
भारतीय दूतावास ने पुतिन Government से अनुरोध किया है कि वह हैदराबाद के मोहम्मद अहमद को रूसी सेना से शीघ्र मुक्त कराकर सुरक्षित India वापस लाए.
एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री के समक्ष यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद भारतीय दूतावास ने इस मुद्दे को उठाया.
हैदराबाद के खैरताबाद निवासी 37 साल के अहमद को एक नौकरी एजेंट द्वारा धोखा दिए जाने के बाद यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूसी सेना में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था.
अहमद ने रूस से ही एक वीडियो मैसेज जारी कर मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद अहमद के परिवार ने सांसद से अपील की. अहमद की पत्नी अफशा बेगम ने बताया कि वह नौकरी के लिए रूस गए थे, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें सेना के साथ किसी सुदूर इलाके में जबरन भेज दिया गया और हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने के बाद सीमा पर भेज दिया गया.
सांसद ने विदेश सचिव से इस मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और अहमद को जल्द से जल्द रूस से वापस लाने के आदेश जारी करने का आग्रह किया.
रूस में भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने हैदराबाद के सांसद ओवैसी को लिखा कि दूतावास ने अहमद के बारे में रूसी अधिकारियों के साथ जानकारी साझा की और रूसी सेना से उनकी शीघ्र रिहाई और सुरक्षित India वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.
मास्को स्थित भारतीय दूतावास के काउंसलर ताडू मामू ने लिखा, “दूतावास रूसी सेना में भारतीय नागरिकों के सभी मामलों पर प्राथमिकता के आधार पर नजर रख रहा है. दूतावास मोहम्मद अहमद के बारे में किसी भी नई जानकारी से परिवार को अवगत कराता रहेगा.”
–
केके/एएस
You may also like
ब्रिटेन में पाकिस्तानी सेना पर फूटा बलूच प्रवासियों का गुस्सा, सैन्य अभियान के खिलाफ किया प्रदर्शन
Diwali Wish By Pramukh Swami Maharaj: दिवाली पर बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज ने सभी वाचकों को दिया आशीर्वाद, निष्ठा और नियम दृढ़ करने के लिए सत्संग करते रहने को कहा
Women's World Cup 2025: 'शॉट सिलेक्शन बेहतर होना चाहिए था' – स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड की हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया
उत्तराखंड के विकास को नई गति दे रही ट्रिपल इंजन सरकार: मंत्री गणेश जोशी
दीपावली गिफ्ट! चांदी 9,000 रुपए से अधिक सस्ती हुई