New Delhi, 31 जुलाई . भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खत्म नहीं हुआ है, बस रोका गया है. आतंकवादियों के खिलाफ भविष्य में भी यह जारी रहेगा.
Thursday को से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष के उन सवालों को निराधार करार दिया, जिसमें विपक्ष की ओर से बार-बार दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से भारत-पाक का सीजफायर हुआ.
भाजपा सांसद ने कहा, “विपक्ष के पास हंगामा करने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में यह स्पष्ट किया कि जब पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से बातचीत शुरू की, जब सीजफायर की भीख मांगी गई, तब जाकर भारत सीजफायर के लिए तैयार हुआ.”
पीएम मोदी ने सदन में स्पष्ट तौर पर बताया है कि दोनों देशों के बीच सीजफायर में किसी भी दूसरे देश के किसी भी बड़े नेता का कोई भी रोल नहीं है. भारत ने किसी के कहने पर सीजफायर नहीं किया.
भाजपा सांसद ने कहा कि भारत का इरादा पाकिस्तानी नागरिकों के साथ युद्ध का नहीं है, बल्कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को सजा देना था. उन्होंने दावा किया कि भारतीय सेना ने इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को मार गिराया है, जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था.
29 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विशेष चर्चा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को स्पष्ट करते हुए देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की आलोचना की. संसद में खड़े होकर पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि दुनिया के किसी भी नेता ने हम पर सीजफायर के लिए दबाव नहीं डाला.
पीएम मोदी ने कांग्रेस को पाकिस्तान की भाषा नहीं बोलने की नसीहत दी. उन्होंने कहा जिस तरह के सवाल पाकिस्तान खड़ा करता है और सबूत मांगता है, उस तरह की भाषा विपक्ष को नहीं बोलनी चाहिए. इससे देश की सेना के शौर्य और पराक्रम पर असर पड़ता है.
–
डीकेएम/केआर
The post भविष्य में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रहेगा: जगदंबिका पाल appeared first on indias news.
You may also like
ind vs eng: 3271 दिनों के बाद करुण नायर ने लगाई फिफ्टी, 2016 की ट्रिपल सेंच्युरी के बाद दिखा...
इस भारतीय कप्तान की स्क्रीन पर दिखेगी कहानी, टीम इंडिया को बनाया था वर्ल्ड चैंपियन
Relationship Tips- खूबियां जो आपको बनाती हैं परफेक्ट पार्टनर, जानिए इनके बारे में
Mahila Samman Yojana- दिल्ली की इन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1000 रूपए, जानिए स्कीम की पूरी डिटेल्स
PF Account Tips- PF अकाउंट से इन कार्यों के लिए निकाल सकते हैं पैसा, जानिए पूरी डिटेल्स