Mumbai , 10 नवंबर . Actor राजकुमार राव और एक्ट्रेस कृति खरबंदा अभिनीत फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ को रिलीज़ हुए Monday को 8 साल पूरे हो गए. Actress कृति खरबंदा ने फिल्म से जुड़ी पुरानी यादों को social media के माध्यम से ताजा किया.
कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम पर पर्दे के पीछे की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे फिल्म के मुख्य कलाकार और टीम के साथ मस्ती-मजे करती दिख रही हैं. Actress ने पोस्ट के साथ एक प्यारा सा कैप्शन दिया, जिसमें उन्होंने लिखा, “सत्तू और आरती को आठ साल पूरे हो गए हैं.”
सत्तू और आरती फिल्म के मुख्य किरदारों का नाम है, जिसे Actor राजकुमार राव और Actress कृति खरबंदा ने पर्दे पर जीवंत किया था.
रत्ना सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी, गाने और किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता था. इसके गाने आज भी social media पर ट्रेंड करते रहते हैं. वहीं, फिल्म के गाने ‘मेरा इंतकाम देखेगी’ और ‘तू बनजा गली बनारस की’ जैसे गाने काफी पॉपुलर हुए थे.
यह फिल्म सत्येंद्र (राजकुमार राव) और आरती (कृति खरबंदा) के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दोनों की मुलाकात अरेंज मैरिज प्रपोजल के जरिए होती है. फिर दोनों की शादी तय हो जाती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब आरती अपने सपने को पूरा करने के लिए शादी वाले दिन भाग जाती है. इसके बाद उनकी जिंदगी की दिशा बदल जाती है. कहानी में प्रेम, विश्वासघात, सामाजिक अपेक्षाओं और व्यक्तिगत विकास के विषयों को उजागर किया गया है, जहां दोनों अपनी बदलती भावनाओं और परिस्थितियों से जूझते हैं.
फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई थी. इस फिल्म ने Actress कृति खरबंदा के करियर को एक नई पहचान दी थी.
Actress हाल ही में फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आई थीं. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सौंदर्या शर्मा और आकाशदीप साबिर जैसे स्टार्स शामिल हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like

बिहार: भागलपुर में अंतिम दिन के प्रचार में नेहा शर्मा ने दिखाया जलवा, रोड शो में पिता अजीत शर्मा के लिए मांगे वोट

विंध्यवासिनी धाम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, हाई अलर्ट पर पुलिस

वर्ल्ड कप जीतते ही ऋचा घोष के नाम पर बनाया जाएगा स्टेडियम, बंगाल के इस शहर को मिला खास तोहफा

क्या यह आतंकवादी हमला था? दिल्ली ब्लास्ट पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ये जवाब

Bomb Blast in Delhi: दिल्ली में i20 कार में विस्फोट, अमित शाह बोले हर संभावना की हो रही जांच




