ढाका, 19 अक्टूबर . बांग्लादेश में Sunday सुबह तक 24 घंटों में डेंगू के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसका साथ ही इस बीमारी से 2025 में मरने वालों की कुल बढ़कर 245 हो गई. स्थानीय मीडिया ने Sunday को यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अनुसार, बरीशाल मंडल से एक मौत की खबर आई है. इस दौरान, वायरल बुखार से पीड़ित 950 और लोग अस्पताल में भर्ती हुए, जिससे 2025 में कुल मामलों की संख्या 59,849 हो गई.
फिलहाल, 977 मरीज ढाका में इलाज करा रहे हैं. वहीं, पूरे बांग्लादेश के विभिन्न अस्पतालों में 2,793 मरीज भर्ती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नए संक्रमितों में 61.3 प्रतिशत पुरुष और 38.7 प्रतिशत महिलाएं हैं.
2024 में डेंगू से कुल 575 लोगों की मौत हुई थी. डीजीएचएस ने बताया कि उसी अवधि में 101,214 मामले दर्ज हुए और 100,040 मरीज ठीक हो चुके थे.
इससे पहले, 9 अक्टूबर को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के महानिदेशक अबू जाफर ने कहा कि 2025 में डेंगू के मामलों की संख्या पिछले साल की तुलना में ज्यादा होगी. हालांकि, मृत्यु दर कम होगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय में ‘टाइफाइड टीकाकरण अभियान-2025’ पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में अबू जाफर ने कहा कि इस साल, डेंगू संक्रमण की संख्या पिछले साल की तुलना में ज़्यादा है, लेकिन संक्रमण के अनुपात में मृत्यु दर कम है.
उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए मच्छरों के प्रजनन और उनके लार्वा के विनाश को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए और सुरक्षात्मक उपाय करने चाहिए. ये ज्यादातर व्यक्तिगत जिम्मेदारियां हैं. अगर हम इनकी उपेक्षा करेंगे, तो डेंगू का उन्मूलन बहुत मुश्किल होगा.
उन्होंने आगे कहा, “हमारे आंकड़े बताते हैं कि अस्पतालों में डेंगू से होने वाली 50 प्रतिशत से ज़्यादा मौतें भर्ती होने के पहले ही दिन हो रही हैं. इससे पता चलता है कि मरीज भी देखभाल की तलाश में हैं. हम अस्पतालों में उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.”
–
पीएसके
You may also like
सुबह खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च फिर जो` होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
बोलीविया के अगले राष्ट्रपति होंगे मध्यमार्गी रोड्रिगो पाज, वामपंथी जॉर्ज क्विरोगा चुनाव हारे
82 वर्षीय रिटायर्ड व्यक्ति को साइबर ठगों ने CBI और दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर करोडो का लगाया चूना
दस्तावेजी फिल्म 'The Perfect Neighbour' में पुलिस कैमरा फुटेज का अनूठा उपयोग
यह 5 बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने` पति से जानिये क्या है राज