कोलकाता, 27 अप्रैल . बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी एवं प्रवक्ता एनके पांडे ने रविवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ कर्मियों द्वारा ‘आत्मरक्षा’ में की गई गोलीबारी में एक बांग्लादेशी तस्कर मारा गया तथा फेंसेडिल की 175 बोतलें बरामद की गईं.
उन्होंने बताया कि रविवार को करीब एक बजे मधुपुर सीमा चौकी पर तैनात 59वीं बटालियन बीएसएफ के एक जवान ने सीमा बाड़ के पास हलचल देखी. उन्होंने बताया कि करीब 20-25 संदिग्ध तस्कर दोनों ओर से सीमा बाड़ की ओर आ रहे थे.
उन्होंने कहा, “उन्होंने भारतीय सीमा में भारी बंडल ले जा रहे लोगों को देखा. उन्होंने तुरंत उन्हें चुनौती दी. लेकिन भारतीय सीमा में मौजूद तस्करों ने बीएसएफ जवान पर हमला कर दिया.”
उन्होंने बताया कि एक ने उच्च क्षमता वाली टॉर्च की किरण उनकी आंखों पर केंद्रित कर दी, जबकि अन्य हमलावरों ने धारदार हथियारों से लैस होकर उन्हें घेरने का प्रयास किया.
डीआईजी पांडे ने कहा, “बहादुर जवान ने अपने पंप एक्शन गन (पीएजी) से समूह पर गोलियां चलाईं, जिससे उन्हें तितर-बितर होना पड़ा.”
उन्होंने कहा कि शोर सुनकर बाड़ के आगे घात लगाए बैठे बीएसएफ दल को सतर्क कर दिया गया और वे मौके पर पहुंचे, जहां तस्करों ने बाड़ के पार फेंकी गई वस्तुएं एकत्र कर लीं.
उन्होंने कहा, “जब तस्करों के इस समूह ने हवाई फायर करने के बाद भी हार मानने से इनकार कर दिया, तो उनकी दिशा में एक गोली चलाई गई. यह गोली एक तस्कर को लगी, जबकि अन्य अंधेरे और घनी फसलों का फायदा उठाकर भाग निकले.”
डीआईजी पांडे ने बताया कि इलाके की तलाशी में तस्कर का शव, 175 बोतल फेंसेडिल कफ सिरप, दो बोतल विदेशी शराब, एक टॉर्च, तीन दरांती और एक धारदार चाकू बरामद हुआ.
उन्होंने कहा, “बांग्लादेशी तस्कर का शव और जब्त सामान पुलिस को सौंप दिया गया है तथा घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.”
डीआईजी पांडे ने जवानों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे सीमा पर लगातार अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं.
डीआईजी पांडे ने कहा, “बांग्लादेशी तस्करों द्वारा घुसपैठ और हमलों के मामले बीएसएफ द्वारा बीजीबी के समक्ष नियमित रूप से उठाए जाते रहे हैं. बीएसएफ राष्ट्रीय हित में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
Indian Railway Tips- क्या आपको पता हैं ट्रेन टिकट के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं, जानिए इनके बारे में
“टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025" में मुख्यमंत्री ने की प्रमुख घोषणाएं
स्टेज पर दूल्हा बना शाहरुख़ खान तो दुल्हन को आ गया गुस्सा, एक्टिंग देख शादी करने से कर दिया मना ⤙
ITR Tax Tips- क्या आप ITR फाइल करने वाले हैं, तो जान लिजिए 2025 में टैक्सपेयर्स के लिए क्या बदला हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स
इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ, चमकाएगा आपका भाग्य और बनाएगा मालामाल