Mumbai , 8 सितंबर . Mumbai के पवई इलाके में एशियन हार्ट हॉस्पिटल के 31 वर्षीय डॉक्टर पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
आरोपी अब्दुल्ला जुबेर खान ने नशे की हालत में डॉक्टर की कार पर चाकू और रॉड से हमला कर तोड़फोड़ की. पवई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पवई पुलिस स्टेशन के अनुसार, घटना उस समय हुई जब डॉक्टर अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे. रात करीब 9 बजे, फिल्टरपाड़ा, पवई के पास अब्दुल्ला जुबेर खान ने अचानक उनके सामने आकर हमला करने की कोशिश की.
डॉक्टर ने पुलिस को बताया, “मैं अपनी कार से घर जा रहा था. इसी दौरान अब्दुल्ला, जो मेरी सोसाइटी के पास रहता है, नशे में धुत था. उसके हाथ में चाकू और रॉड थी. उसने मुझ पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन मैं किसी तरह भाग निकला.”
इसके बाद आरोपी ने डॉक्टर की कार पर हमला कर शीशे तोड़ दिए और भारी नुकसान पहुंचाया. डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अब्दुल्ला फरार है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला कि हमले का कारण आपसी रंजिश हो सकती है. लेकिन, सटीक वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पीड़ित ने बताया कि वह इस घटना से सदमे में हैं. वहीं, स्थानीय लोगों में भी इस घटना से दहशत है. पवई पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सख्त कार्रवाई होगी.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
मेक्सिको में मालगाड़ी और डबल डेकर बस में टक्कर, 10 लोगों की मौत, 41 घायल
हर 26 सेकेंड में थर-थर कांप रही अपनी पृथ्वी, अब तक जवाब नहीं खोज पाए वैज्ञानिक!
लाखों कमाने का सरकारी फॉर्मूला: रोज़ 70 रुपये बचाएं और 15 साल में 7 लाख पाएं
उपराष्ट्रपति चुनाव में शामिल नहीं हो रहीं ये तीन बड़ी पार्टियां... जानें संसद में हैं इनके कितने MPs
Google Pixel 8: सिर्फ़ फ़ोन नहीं, एक स्मार्ट साथी