New Delhi, 24 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच Friday का दिन जननायक India रत्न कर्पूरी ठाकुर और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी के नाम रहा.
सीताराम केसरी की पुण्यतिथि पर Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने भी केसरी को श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को सीताराम केसरी की याद आई है.
यह सवाल इसलिए भी उठा, क्योंकि Friday को Prime Minister मोदी ने समस्तीपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव में उन्हें श्रद्धांजलि दी और एक जनसभा को संबोधित किया.
25 साल बाद सीताराम केसरी की कांग्रेस को क्यों याद आई. इस सवाल के जवाब में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जहां तक सीताराम केसरी को सम्मान देने की बात है, बिहार में प्रदेश कांग्रेस कमेटी नियमित रूप से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती रही है. यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भाजपा द्वारा याद किए जाने और कांग्रेस द्वारा केसरी को श्रद्धांजलि देने को जोड़ने के सवाल पर स्पष्ट किया कि ऐसी कोई बात नहीं है. कर्पूरी ठाकुर और सीताराम केसरी की कोई तुलना नहीं है. दोनों अपने-अपने स्थान पर बड़े नेता रहे हैं. लेकिन केसरी जी का Political जीवन बहुत संघर्षपूर्ण रहा है.
उन्होंने एक कार्यकर्ता के रूप में शुरुआत की और राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का सफर तय किया. मेरे लिए तो वे मेंटर थे, उन्होंने मुझे राजनीति में आगे बढ़ाया.
Prime Minister मोदी के समस्तीपुर दौरे और उनके बयान पर कि जननायक सिर्फ एक हैं, वह कर्पूरी ठाकुर हैं, और कुछ लोग जननायक बनने का असफल प्रयास कर रहे हैं. इस पर तारिक अनवर ने कहा कि जनता तय करती है कि कौन जननायक है. हमारे कार्यों के आधार पर जनता हमें जननायक मानती है. किसी के कहने से इसे रोका नहीं जा सकता. जनता स्वयं अपने नेताओं को स्वीकार करती है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

सोने की कीमत बढ़ेगी, डॉलर कमजोर होगा... इस दिग्गज ने दी चेतावनी, कहा- दुनिया में मच सकती है हलचल

हिमाचल में सरकारी स्कूल का नशेड़ी टीचर सस्पेंड, रोज शराब पीकर आता था स्कूल, SDM ने छापा मारा तो भी नशे में मिला

SBI PO Mains Result 2025: एसबीआई पीओ मेंस का रिजल्ट कब तक आएगा? कहां ओर कैसे मिलेगा स्कोरकार्ड

कनाडा का एक विज्ञापन क्यों ट्रंप को अखर गया? व्यापार के लिए पीएम मार्क कार्नी ने लिया यूटर्न

Amla Navami Muhurat : आंवला नवमी पर कब करें पूजन और परिक्रमा, जानें सम्पूर्ण पूजा विधि




