New Delhi, 1 नवंबर . अदरक का इस्तेमाल हर घर में होता है. अदरक चाय और खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ शरीर को गर्म रखने का भी काम करती है.
आयुर्वेद में अदरक को औषधि माना गया है, लेकिन अदरक का पानी शरीर के लिए कितना लाभकारी है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. अदरक का पानी कई बीमारियों को दूर करने में मदद करता है, खासकर सर्दियों में.
अदरक का स्वाद तीखा, कड़वा और कभी-कभी कसैला भी होता है, इसलिए अदरक का सेवन कुछ चीजों को मिलाकर करना चाहिए. अदरक का पानी खांसी, जुखाम, सर्दी, कब्ज और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं में आराम देता है, लेकिन इसके सेवन की विधि को जानना भी जरूरी है. अलग-अलग परेशानी में अदरक के पानी के साथ अलग-अलग चीजों का मिश्रण बनाकर लिया जाता है.
अगर पाचन संबंधी परेशानी है तो इसके लिए अदरक को पानी में उबालकर सेंधा नमक और नींबू की कुछ बूंदे डालकर इसका सेवन करें. इसे खाना खाने से एक घंटे पहले लेना चाहिए. सर्दी-खांसी में अदरक लाभकारी है. अदरक के पानी के सेवन से पुरानी से पुरानी कफ आराम से बाहर आ जाती है और खांसी में भी आराम मिलता है. इसके लिए अदरक के गुनगुने पानी में शहद मिलाकर लिया जा सकता है या फिर पानी में अदरक, काली मिर्च और तुलसी को मिलाकर काढ़ा बनाया जा सकता है. ये सिर्फ सर्दी और खांसी में नहीं, बल्कि बुखार में भी आराम देती है.
कई बार ऐसा होता है कि कम खाने के बाद भी वजन धीरे-धीरे बढ़ता रहता है. खासकर महिलाएं अपने बढ़ते वजन को लेकर काफी परेशान रहती हैं. ऐसे में सुबह खाली पेट अदरक को पानी में उबालकर उसमें नींबू मिलाकर लेना चाहिए. इससे पेट की चर्बी कम होने लगेगी. सिर दर्द की समस्या या अच्छे से नींद न आने की दिक्कत होती है तो इसके लिए अदरक का पानी दवा की तरह काम करता है. अदरक मन और तन दोनों को शांत करता है और सिर दर्द और बदन दर्द में राहत देता है. अदरक का सेवन करने से मस्तिष्क में ऑक्सीजन का संचार होता है और नींद लाने वाले हार्मोन मेलाटोनिन का उत्पादन सही तरीके से होता है.
–
पीएस/डीकेपी
You may also like

बदायूं में बारात चढ़त के दौरान बवाल, जान बचाने के लिए युवक पड़ोसी महिला के घर में घुसे

चीतों से पहले नौरादेही में पहुंचा रहे भोजन, हेलीकॉप्टर से हांका लगाकर पकड़े 153 हिरण छोड़े

कल का मौसम 03 नवंबर 2025: दिल्ली-एनसीआर में शुष्क रहेगा मौसम, उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी के आसार, देश के इन हिस्सों में बरसेंगे बादल

Anant Singh Net Worth: करीब 100 करोड़ की संपत्ति के मालिक अनंत सिंह, 'छोटे सरकार' की दौलत के आगे बड़े बिजनेसमैन भी फीके

कनाडा-फिलीपींस का बड़ा रक्षा समझौता, बीजिंग को घेरने का बना प्लान, दक्षिण चीन सागर में बढ़ने जा रही ड्रैगन की टेंशन!




