Bengaluru, 3 सितंबर . रॉयल चैलेंजर्स Bengaluru (आरसीबी) ने इसी साल 3 जून को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब अपने नाम किया. अगले दिन विक्ट्री परेड का आयोजन था, लेकिन फैंस के बीच मची भगदड़ में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस मामले पर आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बयान सामने आया है.
विराट कोहली के बयान को आरसीबी ने अपने social media अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है, जिसमें कोहली ने कहा, “जिंदगी में कुछ भी आपको 4 जून जैसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करता. जो हमारी फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था, वह एक दुखद घटना में बदल गया.
उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों के परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्हें हमने खो दिया. उन फैंस के बारे में सोच रहा हूं, जो घायल हुए. आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है. हम साथ मिलकर सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे.”
इस हादसे में 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जबकि 33 लोग घायल हुए थे. फ्रेंचाइजी भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को आरसीबी केयर्स के जरिए 25 लाख रुपए देने का ऐलान कर चुकी है.
मामले को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दिए गए थे. घटना के बाद से अब तक Bengaluru के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है.
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के कुछ मुकाबले यहां खेले जाने थे, लेकिन अब उन्हें Mumbai के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में कराने का फैसला लिया गया है.
जस्टिस कुन्हा कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े सार्वजनिक आयोजनों के लिए उचित नहीं है. कमीशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेडियम का डिजाइन और स्ट्रक्चर बड़े जमावड़ों के लिए अनुपयुक्त और असुरक्षित है.
–
आरएसजी
You may also like
कोंडागांव:नाबालिक से सामुहिक दुष्कर्म के आराेपित गिरफ्तार
कन्नौज: टाँड़ पर गद्दे के नीचे छिपा मिला जिला बदर सपा नेता कैश खां, गिरफ्तार
गांव-गांव जाकर भाजपा को मजबूत करें कार्यकर्ता: केशव प्रसाद मौर्य
आंगनवाड़ी व स्कूल अब एक ही परिसर में, केंद्र ने जारी किए नए दिशानिर्देश
विज्ञान सचिवों के साथ डॉ. जितेन्द्र सिंह की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक, स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के दिए निर्देश