बांका, 30 सितंबर . बिहार के बांका जिले के एक युवक को बिहार के मंत्री के खिलाफ social media पर आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ गया. बिहार Government के मंत्री जयंत राज को फेसबुक मैसेंजर के जरिए धमकी देने वाले युवक को Police ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के निवासी संदीप पासवान के रूप में हुई.
Police के एक अधिकारी ने Tuesday को बताया कि भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर पर 22 सितंबर को एक आपत्तिजनक पोस्ट प्राप्त हुआ था. इस मामले में मंत्री के आप्त सचिव मोहन कुमार सिंह ने अमरपुर थाना को एक लिखित आवेदन दिया.
Police ने तत्काल इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. घटना की गंभीरता देखते हुए Police अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने इस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बांका के अनुमंडल Police पदाधिकारी अमर विश्वास और Police उपाधीक्षक साइबर सेल अनुपेश नारायण के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की.
Police अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी जांच में आरोपी की पहचान अमरपुर थाना के सलेमपुर निवासी संदीप पासवान के रूप में की गई. आरोपी के मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस किया गया, तो वह पंजाब के लुधियाना में होने की बात सामने आई. इसके बाद एक विशेष टीम को लुधियाना रवाना किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने आगे बताया कि Police ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
Police अधीक्षक ने साफ कहा कि social media पर आपत्तिजनक पोस्ट और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से भी social media के दुरुपयोग करने से बचने की अपील की है.
–
एमएनपी/पीएसके
You may also like
Aries Horoscope Today: 3 अक्टूबर को मेष वालों की सेहत और पैसा, चौंकाने वाली भविष्यवाणी!
जब ऐश्वर्या को दिल दे बैठे` थे` सलमान सब तय था… फिर एक हादसे ने बदल दी कहानी
वृषभ राशिफल 3 अक्टूबर: आज पैसे कमाने का सुनहरा मौका, लेकिन ये गलती मत करना वरना होगा नुकसान!
मुख्यमंत्री मोरहाबादी और अरगोड़ा में रावण दहन कार्यक्रम में हुए शामिल
देवलटांड में धूमधाम से सम्पन्न हुआ दुर्गोत्सव, शुक्रवार को होगा रावण दहन और प्रतिमा विसर्जन