Bhopal , 28 अक्टूबर ( ). Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने नर्मदा नदी की परिक्रमा में बने मार्ग की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि नर्मदा परिक्रमा मार्ग वर्तमान में श्रद्धालुओं के लिए सकंट का मार्ग बन गया है.
पूर्व Chief Minister कमलनाथ का कहना है कि नर्मदा परिक्रमा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए संकट का मार्ग बन गया है. खरगोन जिले के सनावद क्षेत्र में नर्मदा परिक्रमा मार्ग की हालत बेहद खराब है. Government लगातार दावा करती है कि नर्मदा परिक्रमा मार्ग के विकास कार्य प्राथमिकता पर चल रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि मार्ग पर चलना भी कठिन हो गया है.
नर्मदा परिक्रमा के मार्ग के हिस्से ग्राम अलीबुजुर्ग से टोंकसर के बीच की स्थिति का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा कि संतों और श्रद्धालुओं के लिए टूटी सड़क और गड्ढों से भरे रास्ते उनकी पीड़ा बयां करने वाले हैं.
कांग्रेस नेता और पूर्व Chief Minister कमलनाथ ने Chief Minister मोहन यादव ने अनुरोध किया है कि नर्मदा परिक्रमा मार्ग को तत्काल प्राथमिकता में लेकर इसकी मरम्मत और विकास का कार्य शुरू करें, ताकि मां नर्मदा के भक्तों को राहत मिले और मां की परिक्रमा सुगम हो सके. यह सिर्फ सड़क नहीं, यह आस्था का मार्ग है, इसे सम्मान मिलना चाहिए.
दरअसल, Madhya Pradesh और Gujarat को जोड़ने वाली नर्मदा नदी को देश की सबसे ज्यादा पुण्य देने वाली नदी माना जाता है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में संत और श्रद्धालु इस नदी की परिक्रमा करते हैं. इसके लिए नर्मदा के किनारे पर मार्ग का निर्माण किया गया है. इसी मार्ग से बहुसंख्यक लोग जाते हैं.
वर्तमान में इस मार्ग के कुछ हिस्से की हालत अच्छी नहीं है और श्रद्धालुओं को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर पानी भरा हुआ है, तो कहीं-कहीं चलना भी आसान नहीं है. कई श्रद्धालु बगैर चप्पल या जूते पहने परिक्रमा करते हैं. उनके लिए यह स्थिति और भी मुश्किल भरी हो गई है.
–
एसएनपी/एसके
You may also like

झारखंड में छठ महापर्व के दौरान 16 मौतें: हजारीबाग, गढ़वा और सिमडेगा में तालाब और नदी बनी काल

प्लेसिबो इफेक्ट : जब दवा नहीं, विश्वास बन जाता है इलाज

शुभमन गिल की वजह से संजू सैमसन के साथ हो रही नाइंसाफी? बचाव में उतरे IPL के कोच, ओपनिंग को लेकर बवाल

दिल्ली में आईआईटी कानपुर ने क्लाउड सीडिंग के दो परीक्षण किए : मनजिंदर सिंह सिरसा

पीरियड्स आए हैं ब्रेक चाहिए, सुपरवाइजर बोलाः कपड़े उतारो!




