लखनऊ, 23 अगस्त . योगी सरकार की पहल पर Saturday को प्रदेश के 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों में मनाए गए ‘नेशनल स्पेस डे’ ने बच्चों को भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों से सीधा रूबरू कराया.
1.48 करोड़ छात्र-छात्राओं ने डिजिटल संसाधनों के जरिए न केवल ग्रहों, उपग्रहों और ब्रह्मांड की उत्पत्ति की जानकारी पाई, बल्कि पहली बार चंद्रयान से लेकर गगनयान तक की पूरी यात्रा को विस्तार से जाना. छात्रों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखकर और सीखकर भविष्य की तकनीकों को भी पहली बार व्यवस्थित रूप से समझा.
इसके साथ ही विद्यालयों में आयोजित विशेष प्रदर्शनी, कार्यशालाओं और रचनात्मक गतिविधियों ने बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान की नई उड़ान समझने का अवसर दिया. इस अवसर पर बच्चों को समूह चर्चा, चित्रकला प्रतियोगिता, मॉडल प्रदर्शनी और डिजिटल सेशन से जोड़ा गया. इस दौरान उन्हें शिक्षकों और विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिला.
कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राएं काफी प्रसन्न नजर आए. उनमें अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी के बारे में अधिक जानने की गहरी जिज्ञासा दिखाई दी. उन्हें पहली बार चंद्रयान, आदित्य-एल1 और गगनयान जैसे मिशनों की पूरी कहानी मिली, जिसने भविष्य में न सिर्फ अंतरिक्ष के क्षेत्र में उड़ान भरने को प्रेरित किया, बल्कि विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के प्रति नई रुचि और उत्साह भी जगा दिया.
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियां नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. योगी सरकार चाहती है कि बच्चे, किताबों से ज्ञान अर्जित करते हुए विज्ञान और तकनीक को भी व्यावहारिक रूप से समझें.
उन्होंने कहा कि ‘नेशनल स्पेस डे’ का मकसद बच्चों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति गहरी रुचि पैदा करना और उन्हें भविष्य के करियर विकल्पों की ओर प्रेरित करना है. शिक्षा विभाग पहले ही स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, ड्रोन और रोबोटिक्स लैब जैसी पहलों से बच्चों को नई तकनीकों से जोड़ चुका है. अब ‘स्पेस डे’ जैसे आयोजन इस दृष्टि को और व्यापक बनाएंगे और बच्चों में शोध व नवाचार की राह खोलेंगे.
–
विकेटी/एबीएम
You may also like
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनी रोटियां खातेˈ ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
धर्मस्थल में खुदाई से सामने आए मानव अवशेष: एसआईटी की जांच में नए खुलासे
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करतेˈ हैं एक-दूसरे से बात
बिहार में सरकारी इंजीनियर की संपत्ति का खुलासा, करोड़ों की संपत्ति मिली
पंजाबी सिनेमा के दिग्गज जसविंदर भल्ला का निधन, मनोरंजन जगत में शोक की लहर