New Delhi, 14 अक्टूबर . India ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत है. इसी के साथ India ने किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.
India से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम साल 1998 से 2024 के बीच वेस्टइंडीज के विरुद्ध लगातार 10 टेस्ट सीरीज अपने नाम कर चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया ने साल 2000 से 2022 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 9 टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1989 से 2003 के बीच इंग्लैंड के विरुद्ध लगातार 8 टेस्ट सीरीज अपने नाम कर चुकी है, जबकि श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1996 से 2020 के बीच लगातार इतनी ही टेस्ट सीरीज जीती.
वेस्टइंडीज ने India में टीम इंडिया के खिलाफ लगातार 6 टेस्ट मैच गंवाए हैं. India में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सिलसिला तब शुरू हुआ, जब डैरेन सैमी कप्तान थे. फिलहाल, वह टीम के कोच हैं.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की. इस पारी में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल (175) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 129) ने शतक जमाए.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर सिमट गई. India ने 270 रन की विशाल बढ़त हासिल करते हुए मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया.
दूसरी पारी में खराब शुरुआत के बावजूद जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) की शतकीय पारियों की मदद से वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाकर India को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य दिया.
टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 35.2 ओवरों में सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. इस पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
तान्या मित्तल संग बॉन्ड पर बोले जीशान कादरी, 'पब्लिक या मीडिया की राय से नहीं बदलेगा हमारा रिश्ता'
अमेरिकन सिंगर Taylor Swift ने अपने नाम दर्ज करवा लिया है ये रिकॉर्ड
पेड़ से हुई पैसों की बारिश.. लूटने टूट` पड़े लोग, सच्चाई सामने आते ही चुपचाप चलते बने
अलवर पुलिस का कांस्टेबल हजारीलाल बना देवदूत — 25 फीट ऊँचे मकान में फंसी 4 साल की बच्ची को जान पर खेलकर बचाया
बिग बॉस 19 में जीशान के जाने के बाद मचा हंगामा, राशन टास्क में हुआ बड़ा बवाल!