नई दिल्ली, 5 मई . महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने सोमवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ा है.
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा बढ़कर 3,295 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि इससे पहले के वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,754 करोड़ रुपए था.
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 42,599 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 35,452 करोड़ रुपए थी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयरधारकों के लिए 25.3 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है.
जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का ईबीआईटीडीए 39 प्रतिशत बढ़कर 4,683 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कंपनी का ईबीआईटीडीए मार्जिन बढ़कर 14.9 प्रतिशत हो गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 13.4 प्रतिशत था.
कंपनी के अनुसार, मजबूत परिणाम एमएंडएम के सभी बिजनेस में मजबूत प्रदर्शन के कारण था, जिसमें ग्रोथ, एग्जीक्यूशन और अनुशासित पूंजी आवंटन पर फोकस किया गया था.
इसके ऑटो और कृषि उपकरण दोनों सेगमेंट ने प्रमुख बाजारों में अपनी लीडरशिप को बनाए रखा है.
ऑटो डिवीजन में वाहनों की बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, कृषि उपकरण सेगमेंट में भी मजबूत गति देखी गई और वित्त वर्ष 25 के अंत तक बिक्री में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज सेगमेंट के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि टेक महिंद्रा के कारोबार में भी मजबूत वृद्धि हुई है और इसके ईबीआईटी मार्जिन में 360 आधार अंकों का सुधार हुआ.
नतीजों के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में तेजी देखी गई और स्टॉक 3.34 प्रतिशत बढ़कर 3,024 पर बंद हुआ.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
भारत-पाक तनाव पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, मध्यस्थता को तैयार, सैन्य टकराव से बचें
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में एक दशक से बंद आइस रिंक का लोकार्पण
नया एयरपोर्ट बनाने के मामले में चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश
प्रेमी जोड़े को सुरक्षा देने के निर्देश
राजस्थान में लव जिहाद का नया मामला: दो हिंदू लड़कियों की शादी की इच्छा