Mumbai , 12 अक्टूबर . Bollywood की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा एली अवराम इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने Bollywood के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में परफॉर्म किया, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित नजर आईं. यह परफॉर्मेंस उनके लिए कई मायनों में खास रहा.
एली ने से बात करते हुए बताया कि यह उनका पहला फिल्मफेयर परफॉर्मेंस था और इस मौके पर उन्हें इतने बड़े स्टार के साथ मंच साझा करने का मौका मिला, जो उनके लिए एक बड़ा सपना सच होने जैसा था. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा Bollywood गाने ‘चुरा के दिल मेरा’ पर डांस किया और यह अनुभव उनके लिए बेहद यादगार बन गया.
एली ने इस मौके पर Gujarat को भी धन्यवाद कहा, जहां इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा, ”मैं इस अनुभव से बेहद खुश हूं और Gujarat की मेहमान नवाजी के लिए आभारी हूं.”
परफॉर्मेंस के अलावा एली ने से हाल ही में एक किताब के लॉन्च इवेंट के दौरान अपनी फिटनेस और मानसिक शांति को लेकर भी कुछ अहम बातें साझा कीं. उन्होंने बताया, ”मैं अपने दिन की शुरुआत रोजाना 30 मिनट के मेडिटेशन से करती हूं. जिस दिन मैं मेडिटेशन नहीं कर पाती, तो उस दिन कुछ अलग और असंतुलित सा महसूस होता रहता है. यह मेरी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है.”
एली ने अब अपने वर्कआउट में हैवी वेट ट्रेनिंग भी शामिल कर ली है. उन्होंने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ शरीर को मजबूत बनाना जरूरी हो जाता है, और खासकर महिलाओं के लिए यह और भी जरूरी हो जाता है.
एली का मानना है कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों का संतुलन होना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि वह ध्यान लगाने और वेट ट्रेनिंग के साथ-साथ योग और हल्की-फुल्की बॉडी वेट एक्सरसाइज भी करती हैं. इससे उन्हें न केवल शरीर को फिट रखने में मदद मिलती है, बल्कि मानसिक रूप से भी शांति और संतुलन बना रहता है.
उनके अनुसार, योग केवल एक फिटनेस एक्टिविटी नहीं है, बल्कि यह अंदरूनी शांति और मानसिक ताजगी देने का जरिया भी है. उनके लिए योग एक गहरा अनुभव है, जो उन्हें खुद से जुड़ने में मदद करता है.
–
पीके/एएस
You may also like
सुहागरात पर बीवी ने पति को बताया ऐसा` सच सुनते ही छोड़ दिया पत्नी को और टूट गई शादी
बहू के कमरे में पांच दिन से रह रहा था बॉयफ्रेंड, अचानक आ गए सास-ससुर… रोमांस करते पकड़ा तो करवा दी शादी
बिग बॉस 19 में जीशान कादरी का शॉकिंग एविक्शन
सालों पुरानी से पुरानी बवासीर एक हफ्ते में` गायब? जानिए ये रहस्यमयी राज़ जो अब तक दुनिया से था छुपा
इन 7 आयुर्वेदिक ड्रिंक्स से करें दिन की शुरुआत, सेहत के लिए हैं अमृत समान