नई दिल्ली, 4 मई . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को करीबी मुकाबले में दो रनों से हरा दिया. इसके साथ ही आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है और अंतिम पायदान पर मौजूद सीएसके के आंकड़े और भी खराब होते जा रहे हैं.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में सीएसके की टीम इतने ही विकेट खोकर 211 रनों पर सीमित रही. आरसीबी की ओर से 14 गेंदों पर 53 की आतिशी पारी खेलने वाले रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.
मैच से पहले विराट कोहली ने कहा था कि बेंगलुरु में सीएसके के साथ मुकाबला उनके करियर के सबसे रोमांचक पलों में एक है. इस मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. आरसीबी को आईपीएल के इतिहास में उनकी पांचवीं सबसे करीबी जीत (रनों के मामले में) मिली है. जबकि सीएसके के लिए यह रनों के मामले में तीसरी सबसे करीबी हार है. यह आंकड़े मैच की रोचकता बयां करते हैं.
आरसीबी ने इस सीजन में दोनों ही मैचों में सीएसके को मात दी और इतिहास रच दिया. यह पहली बार है जब आरसीबी ने पांच बार की चैंपियन सीएसके टीम को एक ही सीजन में दो बार हराया. इससे पहला मैच 28 मार्च को हुआ था जब आरसीबी ने सीएसके को 50 रनों से हराया था.
आरसीबी की जीत में विराट कोहली ने एक बार फिर योगदान दिया. उनके बल्ले से निकली एक और अर्धशतकीय पारी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. कोहली ने शानदार फॉर्म का परिचय देते हुए केवल 33 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए गए.
इसके साथ ही कोहली ने सीजन में 500 रन भी पूरे कर लिए. कोहली ने आठ मौकों पर ऐसा किया है जब उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 500 प्लस रन बनाए हैं. डेविड वार्नर ने ऐसा सात बार किया है. केएल राहुल छह बार ऐसा कर चुके हैं. शिखर धवन पांच बार ऐसा कर चुके हैं.
कोहली की इस निरंतरता के चलते आरसीबी 11 मैचों में 8 बार जीत दर्ज कर चुकी है और इस सीजन में 16 अंक हासिल करने वाली एकमात्र टीम है. दूसरी ओर, सीएसके ने 11 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की और 9 मैच हारे हैं.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
सीएसके और आशीष म्हात्रे का साथ लंबे समय तक बने रहने की उम्मीद : फ्लेमिंग
नीट (यूजी) परीक्षा: छात्रों को पास होने की है पूरी उम्मीद, तो कोई नर्वस
बर्कशायर हैथवे की वार्षिक बैठक में टैरिफ से लेकर एआई पर वॉरेन बफेट ने खुलकर रखी राय
ब्रिटेन की काउंटर-टेरर यूनिट ने 7 ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया
एमजीएम अस्पताल हादसा: सरकार ने की आर्थिक मदद की घोषणा, विपक्ष ने सरकार पर उठाया सवाल