जम्मू, 20 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में दीपावली समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर लक्ष्मी पूजा और आरती की गई. इसके अलावा, मिठाइयां बांटी गईं और पटाखों के साथ जश्न मनाया गया.
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा सीए ने इस शुभ अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने का प्रतीक है, जो अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि यह पवित्र दिन माता लक्ष्मी के दिव्य अवतार की याद भी दिलाता है.
सत शर्मा ने सभी के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए प्रार्थना की कि दीपावली की रोशनी सभी के जीवन में उजाला और आनंद लाए.
उन्होंने लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व कर रहे Prime Minister Narendra Modi की प्रत्येक नागरिक के कल्याण और समृद्धि के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की बात की. सत शर्मा ने यह भी कहा कि त्योहारों का असली सार मतभेदों से ऊपर उठकर एक-दूसरे को सद्भाव और स्नेह से बंधे एक परिवार के रूप में गले लगाने में निहित है.
संगठन महामंत्री अशोक कौल ने अपने संदेश में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि दीपावली सभी को सत्य के मार्ग पर चलने और धर्म के लिए दृढ़ता से खड़े होने की प्रेरणा देती है. इस पावन अवसर पर, उन्होंने प्रार्थना की कि ईश्वर सभी को सद्गुण, ज्ञान और एकता की भावना प्रदान करें, ताकि मानव जाति एक वैश्विक परिवार के रूप में विश्व के साथ प्रगति करे.
उन्होंने यह भी कामना की कि इस त्योहार का दिव्य प्रकाश देश और पूरे विश्व के लोगों के लिए स्थायी शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.
–
डीसीएच/
You may also like
दीपावली के पावन पर्व पर स्वदेशी अपनाने का लें संकल्प : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मशहूर फिल्म अभिनेता असरानी का निधन
हाथ में है कनाडा का PR, इन 30 देशों में वर्कर्स को बिना वीजा भी मिलेगी एंट्री, जानें सभी के नाम
Womens World Cup 2025: रोमांचक मैच में श्रीलंका ने खोला जीत का खाता,19 रन में 6 विकेट गवाकर हारा बांग्लादेश
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ