मधुबनी, 20 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी आने वाले हैं. उनके आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कई अन्य मंत्रियों और नेताओं के साथ यहां पहुंचे.
प्रधानमंत्री मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि पीएम मोदी के आगमन से मिथिला क्षेत्र में खुशी की लहर है. उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बातचीत की.
इसी क्रम में उन्होंने झंझारपुर भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर संगठनात्मक स्तर पर तैयारियों की चर्चा की.
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी रविवार को मधुबनी पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आगामी 24 अप्रैल को बिदेश्वर स्थान, मधुबनी में होने वाली प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज मधुबनी में आयोजित मधुबनी एवं दरभंगा जिले के मंत्री, सांसद, विधायक तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ शामिल हुआ. इसमें जनसभा को ऐतिहासिक बनाने से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई.”
उन्होंने दावा किया कि मिथिला एक ऐतिहासिक जनसभा का साक्षी बनेगा. इस जनसभा में मधुबनी तथा आसपास के 13 जिलों के लोग पहुंचेंगे. भाजपा नेताओं के मुताबिक, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में आयोजित ‘पंचायती राज दिवस’ समारोह में भाग लेंगे और इस मौके पर एक रैली को संबोधित करेंगे. इस मौके पर वह विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Aaj ka Mausam 21 April 2025: देश के कई हिस्सों में बदला मौसम, दिल्ली-एनसीआर में लू का असर
मंगल ग्रह पर मिली इंसानी खोपड़ी जैसी चट्टान, वैज्ञानिकों में हलचल
Rajasthan: भजनलाल कैबिनेट में जल्द होने जा रहा बदलाव, इन जिलों से बनाएं जाएंगे इस बार मंत्री, वसुंधरा राजे गुट के लोगों को भी....
जितनी उम्र उतने मेथी दाने. इस तरह ख़त्म हो जायेंगे 18 रोग इतने फायदे सोचेंगे भी नही. मेथी के फायदे ∘∘
IPL में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू पर पहली गेंद पर जड़ा छक्का तो Google CEO Sundar Pichai ने तारीफ में यह लिख डाला