जामनगर, 14 अक्टूबर . Gujarat के जामनगर के एक किसान और पशुपालक धर्मेंद्रभाई कानाभाई को Prime Minister Narendra Modi ने विशेष रूप से दिल्ली आमंत्रित किया था. ‘गोकुल मिशन’ योजना के तहत अब उनके पास 2,500 गिर गायें हैं और उन्हें 2 करोड़ रुपए की Governmentी सब्सिडी मिली है.
इस योजना का उद्देश्य देशी गायों की नस्लों को बढ़ावा देना और दूध उत्पादन बढ़ाना है, जिससे किसानों की आय और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले.
पशुपालक और किसान धर्मेंद्रभाई कानाभाई ने पीएम मोदी से मिलने के बाद से विशेष बातचीत में अपने अनुभव को साझा किया.
उन्होंने कहा, ‘गोकुल मिशन’ योजना के तहत मुझे 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिली. मेरे पास कुछ गायें थीं और मैं डेयरी फार्मिंग का काम करता था. India Government की स्पष्ट और किसान हितैषी नीतियों की बदौलत मुझे इस बड़ी पहल के लिए चुना गया और परियोजना व बैंकों के सहयोग से मैं एक उच्च गुणवत्ता वाली नस्ल का फार्म स्थापित करने में सक्षम हुआ.
धर्मेंद्रभाई ने बताया कि मेरे फार्म में पैदा हुए बछड़ों में से 63 बछड़े जैविक खेती करने वाले आदिवासी परिवारों को उपहार में दिए और 18 अन्य जैविक किसानों को वितरित किए. अच्छी नस्ल की गाय से किसान कैसे फायदा ले सकते हैं, इस India Government के मिशन पर हम काम कर रहे थे. इस काम को पीएम मोदी ने संज्ञान लिया और उनसे मिलने के लिए मेरा चयन हुआ. हमने किसानों को क्या मूलभूत सुविधाएं चाहिए और Government किस तरह से इस काम को बढ़ावा देने के लिए सहयोग कर सकती है, इस पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि पूर्व Governmentों में मंत्रियों और अधिकारियों से मिलने के लिए बहुत दिक्कत होती थी. पीएम मोदी ने एक साधारण से किसान को अपने पास बुलाया और सहजता से परिवार के सदस्य के रूप में समस्याओं पर चर्चा हुई. पीएम मोदी दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति, किसान और पशुपालक को आगे बढ़ाने के लिए कितना सोचते हैं. उन्होंने अपना कीमती समय निकाला और बिना किसी सुरक्षा के हम लोगों से मिले. यह मेरे जीवन का सबसे सुखद अनुभव रहा. हम लोग अब दोगुना उत्साह के साथ काम करेंगे. पीएम मोदी से मिलने की बात हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे, लेकिन यह संभव हुआ.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
सेफ्टी में लोहालाट निकली Hyundai Tucson — क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार, 3 साल पहले मिली थी 0-स्टार रेटिंग
13 साल के छात्र ने ChatGPT से पूछा ऐसा खतरनाक सवाल, तुरंत स्कूल पहुंच गई पुलिस किया गिरफ्तार
Liver Care Guide: कैसे करें लिवर की सुरक्षा और जमा फैट को कम? जानें विशेषज्ञों के आसान टिप्स और डाइट सुझाव
IRCTC Thailand Holiday Packages : अब सस्ते में पूरा होगा थाईलैंड घूमने का सपना, एक क्लिक में जाने टूर पैकेज की कीमत, सुविधाएं और बुकिंग प्रोसेस
साबुन से मुंह धोते ही चमक उठा चेहरे का काला रंग, यूजर्स ने किया जमकर मजाक, वीडियो वायरल