New Delhi, 23 सितंबर . विशेषज्ञों ने Tuesday को कहा कि GST सुधार अब लागू हो चुके हैं और फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग ऑनलाइन सेल के साथ देश की घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है.
इंडस्ट्री के जानकारों ने एयर कंडीशनर, टेलीविजन और डिशवॉशर जैसे आइटम्स पर GST रेट कट का स्वागत किया है, जो कि 28 प्रतिशत से कम होकर अब 18 प्रतिशत रह गया है.
आईसीईए के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने कहा कि यह उद्योगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी. नए GST सुधार के साथ उपकरण सस्ते होंगे, घरेलू मांग बढ़ेगी, उपभोग को बढ़ावा मिलेगा, जो कि कुल मिलाकर India में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगा.
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि हम मानते हैं कि GST सुधार आगे चलकर स्मार्टफोन और लैपटॉप के लिए भी पेश किए जाएंगे, जिसके साथ इन आइटम्स पर GST रेट को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया जाएगा. इस कदम के साथ स्मार्टफोन और लैपटॉप की कीमत कम होगी और डिजिटल इंक्लूशन को भी बढ़ावा मिलेगा.
GST की नई दरें लागू होने के साथ ही देश भर में कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टोर में ग्राहकों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है.
काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने न्यूज एजेंसी को बताया, “सेल के पहले दिन हमें शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली है. सभी चैनलों पर सकारात्मक माहौल है. इलेक्ट्रॉनिक्स में हमने देखा कि खरीद की पूछताछ कई तरह के प्रोडक्ट कैटेगरी को लेकर की जा रही है. यह कुछ खास प्रोडक्ट तक ही सीमित नहीं है, जो ग्राहकों की मजबूत रुचि को दर्शाता है. हम इस वर्ष एक बहुत अच्छा त्योहारों का मौसम होने की उम्मीद कर रहे हैं.”
सरल GST स्ट्रक्चर और फेस्टिव सीजन के प्रमोशन आकर्षक डिस्काउंट्स के साथ मिलकर स्मार्टफोन की बिक्री को बढ़ा सकते हैं.
सीएमआर में इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप (आईआरजी) के वाइस प्रेसिडेंट प्रभु राम ने से कहा, “कर की कम दरों के साथ डिवाइस सस्ते हो जाते हैं, जिससे लोग पुराने डिवाइस को अपग्रेड या बदल सकते हैं. अतिरिक्त डिस्पोजेबल इनकम के साथ ग्राहक नई खरीदारी को प्राथमिकता देंगे. ये सभी कारक प्रीमियम और किफायती स्मार्टफोन की बिक्री को बढ़ा सकते हैं.”
–
एसकेटी/
You may also like
Pawan Kalyan की फिल्म OG ने की शानदार शुरुआत, 66 करोड़ की प्री-बुकिंग
रामायण के ऐतिहासिक प्रमाण: क्या भगवान राम और रावण का अस्तित्व सच में था?
मप्र के ग्वालियर में दो विधवा महिलाओं ने मांगी इच्छा मृत्यु, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
PAK vs SL: जिसका भारत ने किया था बुरा हाल, उसे बताया मैच विनर... पाकिस्तान की जीत के बाद सलमान आगा की बातें तो सुन लीजिए
अफगानिस्तान का अनोखा गांव: जहां लोग एक ही किडनी के साथ जीते हैं