मुंबई, 1 मई . मुंबई इंडियंस (एमआई) ने लेग स्पिनर रघु शर्मा को विग्नेश पुथुर के स्थान पर शामिल किया है. विग्नेश पुथुर चोट के कारण आईपीएल 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं, फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
राजस्थान रॉयल्स के सामने गुरुवार को उन्हें टीम मौका दे सकती है. वह आरएपीपी सूची से 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर एमआई में शामिल हुए हैं.
11 मार्च 1993 को जालंधर, पंजाब में जन्मे रघु दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है. 11 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 19.59 की औसत से 57 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7/56 रहा है.
लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/37 रहा है. उन्होंने 3 टी-20 मैचों में भी भाग लिया है और 3 विकेट लिए हैं.
वहीं, विग्नेश ने मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैच खेले, जिसमें उन्होंने छह विकेट लिए और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाया.
विग्नेश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को आउट किया तथा अपने चार ओवरों में उन्होंने 3-32 के आंकड़े हासिल किए. चोटिल होने से पहले उन्होंने टूर्नामेंट में खेले गए चार मैचों में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था.
आईपीएल में खेलने से पहले, विग्नेश ने एमआई केपटाउन के लिए नेट गेंदबाज के रूप में काम किया था और उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक राशिद खान के साथ प्रशिक्षण का अवसर मिला था.
मुंबई इंडियंस, जिसकी इस सत्र में शुरूआत अच्छी नहीं रही थी, लगातार पांच जीत दर्ज करके अब तालिका में शीर्ष तीन में पहुंच गई है.
जयपुर के मैदान में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा. भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 से मैच का प्रसारण शुरू होगा. दोनों टीम अपना पिछला मैच जीतकर यहां पहुंची है. मुंबई जहां प्ले ऑफ में अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ में खुद को जीवित रखना चाहेगी.
–
डीकेएम/आरआर
The post first appeared on .
You may also like
सैफ अली खान ने की 'वेव्स' की तारीफ, कहा – 'अब इंडस्ट्री को मिलेगी नई वैश्विक पहचान'
नैनीताल दुष्कर्म मामला: सीएम धामी ने कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
Employe Leave Rules : सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी नियमों पर बड़ा अपडेट, जानिए नई गाइडलाइंस
क्या रूस और यूक्रेन की जंग फ़िलहाल नहीं थमेगी?
Avneet Kaur Sets the Internet Ablaze with Her Latest Black Bodysuit Look