Next Story
Newszop

आईपीएल 2025 : पुरुष टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर केकेआर के सुनील नरेन

Send Push

नई दिल्ली, 30 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेल रहे सुनील नरेन टी20 क्रिकेट पुरुष में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. नरेन इस सीजन में अगर एक और विकेट लेते हैं तो वह पुरुष टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

सुनील ने समित पटेल के 208 विकेट की बराबरी कर ली है. समित ने नॉटिंघमशायर के लिए टी20 क्रिकेट खेलते हुए 208 विकेट चटकाए हैं. सुनील नरेन भी केकेआर के लिए खेलते हुए 208 विकेट पूरे कर चुके हैं. तीसरे नंबर पर क्रिस वुड हैं जो हैम्पशायर के लिए खेलते हुए तीसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 195 विकेट लिए हैं.

सुनील नरेन ने आईपीएल के इतिहास में 190 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने केकेआर के लिए चैंपियंस लीग टी20 भी खेला है.

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच 48वां मैच में सुनील नरेन ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. सुनील ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने शानदार बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन किया और 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को महत्वपूर्ण मुकाबले में हराया.

केकेआर के बल्लेबाजों ने शानदार स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ पारियां खेलकर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर 204/9 का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस (62) और कप्तान अक्षर पटेल ने (43) रन की पारी खेली. दोनों के बीच 76 रन की साझेदारी हुई. दिल्ली क मैच में बनी हुई थी. दोनों बल्लेबाजों की ओर से शानदार शॉट्स खेले जा रहे थे. इसी बीच, नरेन ने उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस और कप्तान अक्षर पटेल का विकेट लेकर डीसी की कमर तोड़ दी. इस बीच क्रीज पर आए ट्रिस्टन स्टब्स अभी कुछ समझ पाते कि नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए. देखते ही देखते डीसी की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह ढह गई.

नरेन ने इस मैच से पहले अपने नाम सात विकेट किए थे. लेकिन, डीसी के सामने एक महत्वपूर्ण मुकाबले में 3 विकेट लेकर उन्होंने लंबी छलांग लगाई है. सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अब वह 36वें स्थान से उठकर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

डीकेएम/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now