भागलपुर, 8 मई . भागलपुर के सैंडी कंपाउंड कॉम्प्लेक्स में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तीरंदाजी प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के तीरंदाज मानव जाधव और तेजल राजेन्द्र साल्वे ने गोल्ड मेडल जीता. इन दोनों युवाओं का लक्ष्य आर्चरी में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है.
गोल्ड मेडलिस्ट मानव जाधव ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “मुकाबला थोड़ा मुश्किल था. हमने एक-दूसरे का हौसला बनाए रखा और समझाया कि हम जीत सकते हैं. इसलिए हमने अंत तक उम्मीद नहीं छोड़ी और हम उसी वजह से जीते. मेरा टारगेट 2028 ओलंपिक खेलों में मेडल जीतना है. भारत ने ओलंपिक खेलों में आज तक आर्चरी में मेडल नहीं जीता है. इसलिए ओलंपिक मेडल जीतना मेरा लक्ष्य है.”
एक और गोल्ड मेडलिस्ट तेजल राजेंद्र साल्वे ने से जीत पर खुशी जताई और कहा, “मुझे टीम के साथ खेलकर बहुत अच्छा लगा और हमने अंत तक टीम का साथ बनाए रखा. मेरा अगला टारगेट 2028 ओलंपिक गेम्स है.”
मानव जाधव और तेजल राजेंद्र साल्वे दोनों महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स भारत के सबसे बड़े खेल हैं जो युवाओं के बीच खेले जाते हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार में हो रहा है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में 27 से ज़्यादा अलग-अलग खेलों और 1 प्रदर्शनी खेल शामिल हैं. इस बार यूथ गेम्स में पहली बार ई-स्पोर्ट्स को शामिल किया गया है. यह एक नया बदलाव है और अलग-अलग तरह की प्रतिभाओं को पहचान मिल रही है. भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है.
आर्चरी उन प्रतियोगिताओं में एक है जहां भारत ने ओलंपिक में एक भी मेडल नहीं जीता है. भारत ने पेरिस 2024 ओलंपिक में तीरंदाजों की अपनी सबसे मजबूत टीम उतारी थी. छह तीरंदाजों ने लंदन 2012 के बाद पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया. पूर्व विश्व नंबर 1 दीपिका कुमारी और अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप राय ने अपना चौथा ओलंपिक खेला और प्रवीण जाधव ने भी टोक्यो 2020 के बाद दूसरी बार ओलंपिक में वापसी की. लेकिन भारत के हाथ इस बार भी इस परंपरागत खेल में सफलता हाथ नहीं लगी.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर ने रामनगरी का लिया चार्ज
पूरी तरह से गंजे हो चुके व्यक्ति के भी जड़ो से नए बाल फूटने लगते है इस पत्ते के प्रयोग से ˠ
प्रयागराज: आंधी के दौरान पेड़ गिरने से दो युवकों की गई जान
सुशासन तिहार 2025: ग्राम पंचायत बोड़सरा में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे कलेक्टर
कोरबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों का किया गया नष्टीकरण