New Delhi, 17 सितंबर . India में मिस्र के राजदूत कामेल जायद गलाल ने Wednesday को पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि वे कई वर्षों तक India का नेतृत्व करते रहें.
उन्होंने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “यह अवसर हमें अपने देशों के बीच व्यापार सहयोग की प्रबल संभावनाओं की भी याद दिलाता है. वर्तमान में, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 5 अरब डॉलर का है, लेकिन हम इसे बढ़ाकर 12 अरब डॉलर करने के लक्ष्य के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यह विस्तार न केवल आर्थिक दबावों को कम करेगा, बल्कि दोनों अर्थव्यवस्थाओं में नई गति भी भरेगा. अवसर अपार हैं और हम इन आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि हमारे दोनों देश प्राचीन सभ्यताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. साथ ही, हम आधुनिक राष्ट्र भी हैं, जो ग्लोबल मंच पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. दो महान सभ्यताओं के रूप में, हम क्षेत्रीय शांति और वैश्विक प्रगति में योगदान देने की जिम्मेदारी साझा करते हैं.
ग्लोबल मंच पर India की मजबूत पहचान को लेकर गलाल ने कहा कि India हमेशा से अंतरराष्ट्रीय मामलों में एक विश्वसनीय और सम्मानित आवाज के रूप में अपनी पहचान बनाता है.
उन्होंने कहा, “आज India एक महत्वपूर्ण वैश्विक और क्षेत्रीय शक्ति के रूप में खड़ा है. वैश्विक चुनौतियों का सामना करते हुए, हमें उनके साथ आने वाले छिपे अवसरों को भी पहचानना होगा. साथ मिलकर काम कर, हम न केवल अपने लोगों के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए इन चुनौतियों को स्थिरता और समृद्धि के मार्ग में बदल सकते हैं.”
कामेल जायद गलाल ने India को लेकर कहा कि आर्थिक रूप से, India पहले से ही एशिया में एक अग्रणी देश है और एक वैश्विक शक्ति के रूप में निरंतर विकसित हो रहा है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, लोगों को सशक्त बनाने और एक मजबूत, समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करें.
–
एसकेटी/
You may also like
शिवपुरी : करवा सजाओ प्रतियोगिता में नंदिनी शाक्य ने किया पहला स्थान
राजगढ़ः आईपीएल ट्रायल के लिए पूणे जाएंगे गजेन्द्र
Chief Election Commissioner Press Conference : वोटर लिस्ट में जुड़वाने को लेकर चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी, SIR की आलोचना करने वालों को भी दिया जवाब
कबाड़ी से 500 रु में कुर्सी` खरीदी` और 16 लाख रुपए कमा लिए: जानिए कैसे एक महिला ने कर दिया ये कमाल
50 ओवर में ठोके 564 रन, फिर 477 के बड़े अंतर से जीत, एबीडी ने ठोका दोहरा शतक