Lucknow, 8 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इंडिया गठबंधन के भीतर Chief Minister चेहरे को लेकर जारी अटकलों पर Samajwadi Party की ओर से बयान सामने आया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता फखरुल हसन ने साफ कहा है कि बिहार में महागठबंधन की ओर से Chief Minister का चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे.
उन्होंने से बातचीत में कहा, “जब अखिलेश यादव बिहार दौरे पर गए थे, तभी उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि जो दल राज्य में बड़ा है, Chief Minister पद का दावेदार भी उसी दल से होगा. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सबसे बड़ा दल है, इसलिए तेजस्वी यादव ही Chief Minister पद के चेहरे होंगे. Samajwadi Party को पूरा भरोसा है कि बिहार में इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा और तेजस्वी यादव अगले Chief Minister बनेंगे.”
वहीं, Himachal Pradesh में हुए बस हादसे पर भी Samajwadi Party की ओर से शोक जताया गया. फखरुल हसन ने कहा, “यह बहुत ही दुखद और हृदयविदारक घटना है. Samajwadi Party इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करती है. हम उन सभी परिवारों के साथ संवेदना प्रकट करते हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजनों को खोया है. हमारी मांग है कि Himachal Pradesh की Government पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराए.”
Samajwadi Party ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े किए. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि अब चुनाव आयोग स्वतंत्र नहीं रह गया है. जिस तरह से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, वह गंभीर चिंता का विषय है. आयोग को सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए कि आखिर किन कारणों से लाखों नाम सूची से हटा दिए गए.
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष पूरी तरह सतर्क है और ऐसी किसी भी चालबाजी या साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. पहला चरण 6 नवंबर को और 11 नवंबर को दूसरा चरण होगा, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
जेल में सुविधाओं की मांग पर चैतन्यानंद को आंशिक राहत, कोर्ट ने मांगा पुलिस से जवाब
पायलट के समर्थक नेता ने गहलोत के सामने मंच से कह दी चुभने वाली बात, BJP भी बोल गई 'कुर्सी का किस्सा'
ग्वालियरः तौल कांटे सही न पाए जाने पर 7 दुकानों पर कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
बंगाल के राज्यपाल ने भाजपा सांसद और विधायक पर हमले को बताया निंदनीय, बोले-'बंगाल में स्थिति अच्छी नहीं'